कोविड वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान - 26 जून को 64 केन्द्रों पर 16 हजार 730 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य!
कोविड वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान - 26 जून को 64 केन्द्रों पर 16 हजार 730 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य!
डिजिटल डेस्क | बालाघाट जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान के चौथे दिन 26 जून 2021 को बालाघाट जिले के 64 टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक की आयु के 16 हजार 730 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 12 हजार 340 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज, 10 लोगों को दूसरा डोज, 45 वर्ष से अधिक की आयु के 2790 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 1590 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य शामिल है।
जिले के 18 वर्ष से अधिक की आयु के सभी युवाओं एवं बुजुर्गों से अपील की गई है कि वे 26 जून को अपने निकटतम केंद्र पर जाकर कोविड वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं । कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड वैक्सीन का टीका लगवाना ही एकमात्र उपाय है। इस वैक्सीन से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है और ना ही किसी की मृत्यु होती है। सभी लोग बिना डरे एवं किसी भ्रम में पढ़े बगैर अपनी स्वयं की और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए यह टीका अवश्य लगवाएं।