21 अक्टूबर को 120 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण 17 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 103 केन्द्रों मे कोविशिल्ड लगाई जाएगी

कोविड टीकाकरण 21 अक्टूबर को 120 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण 17 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 103 केन्द्रों मे कोविशिल्ड लगाई जाएगी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-21 09:19 GMT
21 अक्टूबर को 120 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण 17 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 103 केन्द्रों मे कोविशिल्ड लगाई जाएगी

डिजिटल डेस्क |  होशंगाबाद कोविड वेक्सीनेशन अभियान के तहत 21 अक्टूबर को जिले में 120 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा। 17 केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं 103 केन्द्रों में कोविशिल्ड के सेकण्ड डोज लगाएं जायेंगे, साथ ही किसी कारण से प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोवेक्सीन वेक्सीन के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली मालाखेड़ी, शासकीय प्राथमिक शाला ग्वालटोली, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस गल्र्स स्कूल गांधी ग्राउण्ड के बाजू में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखासरोवर पुरानी इटारसी, वर्क प्लेस रेलवे वंदना हाल इटारसी, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी में, स्कूल भवन नगवाड़ा, केमढांना, पिपरीया ब्लॉक के अंतर्गत गांधी शाला पिपरिया, सौहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर, सिवनीमालवा ब्लॉक के अंतर्गत कन्या शाला सिवनीमालवा, शादी हाल सिवनीमालवा, पंचायत भवन पलासी, ढेकना, बारासेल घोघरा में लगाएं जायेंगे।

कोवीशील्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया, एनसीडी जिला चिकित्सालय परिसर, एमपीईबी रसूलिया, शासकीय एसएनजी स्कूल, एनएमव्ही कॉलेज, शासकीय प्राथमिक शाला फेफरताल, शासकीय प्राथमिक शाला बालागंज, शासकीय प्राथमिक शाला रेवागंज, वार्ड नम्बर25/1 अर्चना गोरेले विक्रम नगर रसूलिया, वार्ड नम्बर19/5 ठाकुर आटा चक्की शांतिनगर होशंगाबाद, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टँकी के पास होशंगाबाद एवं 2 मोबाइल टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया, उपस्वास्थ्य केंद्र खोकसर, कांदराखेड़ी, स्कूल भवन टिगरिया, पालनपुर, बनडुआ, पलासदोह, जासलपुर में, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवा, पंचायत भवन सॉगाखेड़ा खुर्द, सॉगाखेड़ा कलां, आरी, चोराहेट, चीचली, काजलखेड़ी, बज्जरवाड़ा, मांगरोल, तालकेसरी, बछवाड़ा, कांसखेड़ा, जावली, मनवाडा, आँचलखेड़ा में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस गल्र्स स्कूल गांधी ग्राउण्ड के बाजू में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखासरोवर पुरानी इटारसी वर्क प्लेस रैल्वे हाल न्यू यार्ड, हयात केयर सेन्टर आबाम नगर इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला में 02 केन्द्र, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज में 02 केन्द्र इटारसी में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। केसला ब्लॉक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र केसला/सहेली, ऑर्डिनेंस फेक्ट्री अस्पताल इटारसी, उप स्वास्थ्य केंद्र सनखेड़ा, सोनतलाई, कांदईकला, मलोथर, जुझारपुर, तीखड़, डांडिवाड़ा, घाटली, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, उमरधा, निभोरा, वाचावानी, सेमखेड़ा, कपूरी, जुनावानी, कलकुही, खमरिया, चाँदोन, ईशरपुर, पलियापिपरिया में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन वीजनवाड़ा, आरएनए स्कूल भवन पिपरिया में 02 केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया, राईखेड़ी, खापरखेड़ा, रामपुर, तरोंनकला, कन्हवार, मटकुली, साडा कार्यालय पचमढ़ी में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरीहरचन्द, शोभापुर, कामती, भोंखेड़ीकला, नगतरा, घूरखेडी, बारंगी, चन्देरी, बाँसखापा, खाड़ादेवरी, रानीपिपरिया, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा, नेहरू स्कूल बानापुरा, कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा, बिसोनी कला, धामनिया, भमेडी, रूपादेह, बावड़ीया भाऊ, शिवपुर चंदवाड़ नंदरवाड़ा चौतलाय, अमलाडाकला, रतवाड़ा में कोविशिल्ड के डोज लगाये जाएंगे। उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।

Tags:    

Similar News