बालाघाट में चार स्थानों पर शुरू हुआ कोरोना टेस्ट प्रात: 09 से अपरान्ह 04 बजे तक एकत्र किेये जायेंगें सेंपल!

बालाघाट में चार स्थानों पर शुरू हुआ कोरोना टेस्ट प्रात: 09 से अपरान्ह 04 बजे तक एकत्र किेये जायेंगें सेंपल!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-05 09:47 GMT
बालाघाट में चार स्थानों पर शुरू हुआ कोरोना टेस्ट प्रात: 09 से अपरान्ह 04 बजे तक एकत्र किेये जायेंगें सेंपल!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट जिला चिकित्सालय बालाघाट में होने वाले कोविड टेस्ट की व्यवस्था को बंद कर दिया गया है और उसके स्थान पर 04 मई 2021 से बालाघाट शहर में चार स्थानों पर कोविड टेस्ट की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कोविड टेस्ट के चारों केन्द्रों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है और आम जनों से अपील की कि है कि वे अपने क्षेत्र एवं वार्ड के लिए नियत केन्द्र पर ही कोविड टेस्ट के लिए जायें। इन चार केन्द्रों पर अब पहले की तुलना में तीन गुना अधिक टेस्ट की व्यवस्था की गई है। कोविड टेस्ट के लिए जैन अस्पताल के पास आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-70, सेठिया शाला के पास आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक- 59, आरोग्य केंद्र सरेखा और शासकीय हाई स्कूल भटेरा चौकी को केन्द्र बनाया गया है।

इन चारों केन्द्रों पर प्रात: 09 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) एवं RT-PCR टेस्ट के लिए सेंपल एकत्र किये जायेंगें। इन केन्द्रों पर कोविड टेस्ट नि:शुल्क होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि कोविड टेस्ट के लिए जैन अस्पताल के पास आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-70 में डॉ प्रमोद बिसेन एवं लैब टैक्निशियन विजय कुमार साहू की ड्यूटी लगाई गई है। इस केन्द्र पर वार्ड क्रमांक 24, 32 एवं 33 के लोक कोविड टेस्ट करा सकते है। इसी प्रकार सेठिया शाला के पास आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक- 59 में कोविड टेस्ट के लिए डॉ मानसी रहांगडाले एवं लैब टेक्निशियन सुश्री रेशमा लालवानी की ड्यूटी लगाई गई है।

इस केन्द्र पर वार्ड क्रमांक 15, 23, 19, 20 एवं 21 लोग कोविड टेस्ट करा सकते है। आरोग्य केंद्र सरेखा में कोविड टेस्ट के लिए लिए डॉ सिद्धार्थ गढ़पाले एवं लैब टेक्निशियन दर्शन पटले की ड्यूटी लगाई गई है। इस केन्द्र पर वार्ड क्रमांक 05, 30, 31, 26, 28, 17, 06, 07, 18, 29 के लोग कोविड टेस्ट करा सकते है। शासकीय हाई स्कूल भटेरा चौकी बालाघाट में कोविड टेस्ट के लिए लिए डॉ रंजना भूते एवं लैब टेक्निशियन जीतलाल नगपुरे की ड्यूटी लगाई गई है। इस केन्द्र पर वार्ड क्रमांक-04, 03, 08, 02, 09, 10, 11, 16, 24, 25, 27, 01 12, 14, 22 एवं 13 लोग कोविड टेस्ट करा सकते है।

Tags:    

Similar News