जुआ अड्‌डों से जब्त राशि में हेराफेरी की एसपी से शिकायत

चंद्रपुर जुआ अड्‌डों से जब्त राशि में हेराफेरी की एसपी से शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-15 08:53 GMT
जुआ अड्‌डों से जब्त राशि में हेराफेरी की एसपी से शिकायत

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  जिला पुलिस अधीक्षक ने विगत दिनों जिले के पुलिस निरीक्षकों को इधर से उधर करने के बाद सबसे अधिक चर्चा एलसीबी की हो रही है। निवर्तमान पुलिस निरीक्षक ने एलसीबी का चार्ज छोड़ते-छाेड़ते अपने कक्ष की एसी, टेबल, कूर्सी, शौचालय का दरवाजा निकालकर ले जाने से चर्चा का विषय बन गया था। यह चर्चा समाप्त नहीं होती कि लोकल क्राइम ब्रान्च की टीम ने जुए मामले में जब्त किए रुपए में हेराफेरी करने की शिकायत विविध संगठनों द्वारा एसपी से की।   14 फरवरी को एसपी को दी गई शिकायत में बताया गया कि, एलसीबी की टीम ने 9 फरवरी 2023 को बल्लारपुर में मोहन तोकलवार, पवन भगत, आनंद रामटेके पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। तोकलवार के घर से उनके मां के बचत समूह के 1 लाख 10 हजार रुपए जबरन ले गए तो पवन भगत घर में नहीं होने के बावजूद 95 हजार रुपए लेकर गए। प्रत्यक्ष जब्ती में केवल 17 हजार रुपए दिखाए गए। अन्य पैसों की हेराफेरी एलसीबी की संबंधित टीम ने करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस विभाग को गुमराह किया गया है। इससे पुलिस विभाग की प्रतिमा मलीन हुई। ऐसे में टीम की जांच कर दोषियों पर मामला दर्ज कर निलंबित करने की मांग की गई। एसपी को शिकायत देते समय उलगुलान संगठन के जिलाध्यक्ष राजू झोडे व भीम आर्मी, दलित पैंथर सेना के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान एसपी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। वहीं शिकायत की कॉपी जिला दौरे पर आए विधान परिषद के विपक्ष नेता अंबादास दानवे को देकर संबंधितों पर कार्रवाई की मांग की गई है। 

Tags:    

Similar News