सीहोर जिले में 185 करोड़ का औद्योगिक निवेश प्रस्तावित मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले विहान इंटरप्राइसेज के सीएमडी!

इंटरप्राइसेज के सीएमडी! सीहोर जिले में 185 करोड़ का औद्योगिक निवेश प्रस्तावित मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले विहान इंटरप्राइसेज के सीएमडी!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-02 09:06 GMT
सीहोर जिले में 185 करोड़ का औद्योगिक निवेश प्रस्तावित मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले विहान इंटरप्राइसेज के सीएमडी!

डिजिटल डेस्क | अनुपपुर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज मंत्रालय में विहान इंटरप्राइजेज के सीएमडी श्री आर.के. दुबे ने भेंटकर सीहोर जिले में 185 करोड़ रूपये के निवेश से उद्योग स्थापना के प्रयास की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उद्योग श्री संजय शुक्ला और विहान इंटरप्राइजेज के वित्तीय सलाहकार संदीप मुख़र्जी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया गया कि सीहोर जिले में बुधनी के निकट ग्राम बासापुर - जर्रापुर में वृहद् खाद्य प्र-संस्करण उद्योग स्थापित करने का प्रस्ताव है। इस निवेश के अंतर्गत भिन्न-भिन्न तरह के 17 संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योग स्थापना के लिए शासन द्वारा पूर्ण सहयोग की बात कही। सीएमडी श्री दुबे ने उद्योग के उत्पाद और रोजगार सृजन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उद्योग में टमाटर प्र-संस्करण, विभिन्न प्रकार के मसाले बनाने निर्माण, मटर प्र-संस्करण, फ्लोर मिल, राइस मिल, दाल मिल, आलू और मक्का प्र-संस्करण इकाई की स्थापना प्रस्तावित है। प्रस्तावित निवेश से बढ़ेंगे रोजगार मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया गया कि इस निवेश से करीब 900 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। क्षेत्र के किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य प्राप्त होगा। साथ ही उन्हें अन्य फसलें लगाने का मौका मिलेगा। किसानों की आय वृद्धि की संभावनाओं को साकार किया जा सकेगा। अन्य कई सहायक इकाइयों की स्थापना का मार्ग भी आसान होगा।

Tags:    

Similar News