पैसेंजर यात्री वाहनों और ऑटो रिक्शा से माल ढोने वाले वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई!

पैसेंजर यात्री वाहनों और ऑटो रिक्शा से माल ढोने वाले वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-26 07:32 GMT
पैसेंजर यात्री वाहनों और ऑटो रिक्शा से माल ढोने वाले वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई!

डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गत दो दिनों में गुरैया रोड पर पैसेंजर यात्री वाहनों और ऑटो रिक्शा से माल ढोने वाले वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई और 5 वाहनों को थाने में खड़ा किया गया।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला ने बताया कि ऑटोरिक्शा और अन्य पैसेंजर यात्री वाहनों से माल ढोने वाले वाहनों के विरुद्ध आगामी दिवसों में और अधिक कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा में बड़ी मात्रा में विशेषकर सब्जियां ढोई जा रही हैं और ऐसे वाहनों के अप्रशिक्षित वाहन चालक बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं । उल्लेखनीय है कि गोरैया रोड पर ऐसे ही सब्जियों से भरे ऑटो रिक्शा से टक्कर होने पर 2 युवकों की मृत्यु हो गई थी ।

Tags:    

Similar News