मप्र को मदिरा प्रदेश कहना अपमान: कविता पाटीदार
छिंदवाड़ा मप्र को मदिरा प्रदेश कहना अपमान: कविता पाटीदार
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब दुकानों के अहाते बंद किए। जिससे काफी हद तक शराब पर रोक लगेगी। इसके लिए सीएम का धन्यवाद तो दूर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश कहकर बदनाम कर रहे हंै, जिसकी मैं घोर निंदा करती हूं। यह प्रदेश का सम्मान घटाने के साथ जनता का अपमान है। गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार के बजट में किए गए प्रावधानों का बखान किया और सभी वर्गों का ध्यान रखने पर प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार जनहित में अच्छा काम कर रही है। कोरोना काल में टीकाकरण, युवाओं के लिए अच्छी योजनाएं बनाई। हम विकास यात्रा के माध्यम से गांव गांव जा रहे हैं। जहां हम विकास की बात कर रहे हैं। तथाकथित लोग विकास का विरोध कर रहे हैं। जिसकी मैं घोर निंदा करती हूं। शिवराज के नेतृत्व में आज प्रदेश अग्रणी है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पत्रकारों को मूर्ख कहते हंै मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। इसके लिए उन्हें पत्रकारों से माफी मांगना चाहिए। श्री साहू ने कमलनाथ पर और कांग्रेसियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज गरीबों को मकान भोजन और स्वाभिमान मिल रहा है, जो कांग्रेसियों और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नहीं पच रहा है। इस दौरान नरेश दिवाकर, शेषराव यादव, कन्हईराम रघुवंशी, संदीप सिंह चौहान उपस्थित थे।