विकासखण्ड स्तरीय रोजगार कैम्पों का २५ अप्रैल को होगा आयोजन
पन्ना विकासखण्ड स्तरीय रोजगार कैम्पों का २५ अप्रैल को होगा आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत २५ अप्रैल २०२३ से विकासखण्ड पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन के द्वारा किया जायेगा। जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकरी संघप्रिय तथा मध्य प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पन्ना के जिला परियोजना प्रबंधक, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा विकासखण्ड स्तरीय कैम्पों के आयोजन के संबंध में कार्यक्रम जारी किया गया है। उक्त आशय की जानकारी आजीविका मिशन के प्रबध्ंाक कमल श्रीवास्तव द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक २५ अप्रैल २०२३ को बीआरसी भवन अजयगढ में, दिनांक २७ अप्रैल बीआरसी भवन पवई में, २९ अप्रैल को बीआरसी भवन गुनोैर में, ०१ मई को आईटीआई अमानगंज में, ०२ मई को नगर पंचायत देवेन्द्रनगर में तथा ०३ मई को बीआरसी भवन पन्ना में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार कैम्पों केे आयोजन की तिथियां निर्धारित की गई हैं।