ग्रामीण आजीविका मिशन की सहयोगी आशा संस्था ने स्वास्थ्य विभाग को दिए 5 ऑक्सीजन कॉसंट्रेटर!
ग्रामीण आजीविका मिशन की सहयोगी आशा संस्था ने स्वास्थ्य विभाग को दिए 5 ऑक्सीजन कॉसंट्रेटर!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-11 09:14 GMT
डिजिटल डेस्क | अनुपपुर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने के मकसद से ग्रामीण आजीविका मिशन की सहयोगी संस्था आशा संस्था ने लोक स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को पॉँच ऑक्सीजन कॉसंट्रेटर सौंपे।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया, सीएमएचओ डॉ एस.सी. राय, बीएमओ कोतमा श्री के.एल. दीवान, एनआरएलएम जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त श्रीमती अंजू द्विवेदी, जिला प्रबंधक वित्त श्रीमती दया दाहिया, विकासखण्ड प्रबंधक श्री दुर्गेश कुमार दाहिया, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह एवं श्री संजय, आशा संस्था टीम लीडर श्री विवेक तिवारी एवं अंजली ईवने उपस्थित रहे।