जिले में 18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों के टीकाकरण सत्र के लिये व्यवस्था निर्धारित!
जिले में 18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों के टीकाकरण सत्र के लिये व्यवस्था निर्धारित!
डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में 18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों के लिये टीकाकरण की सभी 11 विकासखंड मुख्यालयों पर बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में व्यवस्था की गई है। टीकाकरण के लिये हितग्राहियों को स्वयं कोविन पोर्टल पर पंजीयन एवं स्लॉट बुक करना अनिवार्य है। स्लॉट बुकिंग के लिये रात्रि 10 से 11 बजे के बीच सत्र ओपन किये जायेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन.साहू ने बताया कि आज वीडियो वीडियो कांफ्रेंस में दिये गये निर्देशों के अनुसार 21 मई को18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों के लिये सत्र आयोजन करने के लिये आदेश दिये गये है और आगामी 23 मई का सत्र भी पूर्वानुसार प्रात: 9 से 11 बजे के बीच आयोजित होगा जिसके लिये 22 मई को सत्र ओपन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिये18 से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों के 13 सत्र के अतिरिक्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिये 52 सत्र आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु के शत-प्रतिशत ऑनलाईन प्री-बुकिंग के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जिले के विकासखंड छिन्दवाड़ा के टीकाकरण सत्र स्थल एमएलबी-1, एमएलबी-2 व पी.डब्ल्यू.डी.रेस्ट हाउस में 600, विकासखंड बिछुआ के टीकाकरण सत्र स्थल सी.एच.सी. बिछुआ में 18 सत्र के लिये 100, विकासखंड पांढुर्णा के टीकाकरण सत्र स्थल नगर पालिका स्कूल पांढुर्णा व गुरूदेव सेवा मंडल पांढुर्णा-18-18 सत्र के लिये 200, विकासखंड परासिया के टीकाकरण सत्र स्थल नगर पालिका परासिया में 18 सत्र के लिये 200, विकासखंड अमरवाड़ा के टीकाकरण सत्र स्थल भारत घर अमरवाड़ा में 18 सत्र के लिये 100, विकासखंड सौंसर के टीकाकरण सत्र स्थल सी.एच.सौंसर में 18 सत्र के लिये 200, विकासखंड मोहखेड के टीकाकरण सत्र स्थल सीएचसी मोहखेड में 18 सत्र के लिये 100, विकासखंड हर्रई के टीकाकरण सत्र स्थल सीएचसी हर्रई में 18 सत्र के लिये 100, विकासखंड चौरई के टीकाकरण सत्र स्थल सीएचसी चौरई में 18 सत्र के लिये 120, विकासखंड तामिया के टीकाकरण सत्र स्थल सीएचसी तामिया में 18 सत्र के लिये 100 तथा विकासखंड जुन्नारदेव के टीकाकरण सत्र स्थल जुन्नारदेव में बिल्डिंग एक से 18 सत्र के लिये 200 की ऑनलाईन प्री-बुकिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन टीकाकरण सत्र स्थलों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जायेगी।