स्कूल युनिफार्म न दिलाये जाने से नाराज नाबालिग ने अपनी मां के जन्मदिन पर की आत्महत्या
राजस्थान स्कूल युनिफार्म न दिलाये जाने से नाराज नाबालिग ने अपनी मां के जन्मदिन पर की आत्महत्या
डिजिटल डेस्क,जयपुर। राजस्थान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें एक नाबालिक ने स्कूल युनिफॉम न दिलाये जाने की वजह से आत्महत्या कर ली। नबालिक अपनी मां से स्कूल युनिफॉम दिलवाने की जिद कर रहा था जिसके चलते मां ने उसे डांट दिया था। मामला राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ कस्बे का है जहां पर 15 साल के एक मासूस ने स्कूल युनिफॉम की जिद न पूरी होने पर आत्महत्या कर ली । मृतक के शव के पास एक सुसाइड नोट मिला , जिसमें लिखा था कि ये मेरी तरफ से आपके लिए बर्थ डे गिफ्ट है, मां अब आप कभी स्कूल लिए लेट नहीं होगी । मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और नाबालिग के शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।
इस मामले में बहरोड़ पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट पर लिखा है,""अब आप स्कूल के लिए कभी लेट नहीं होंगी. ये दुनिया का सबसे अच्छा बर्थ-डे गिफ्ट, हैप्पी बर्थ-डे मम्मी जी"" पुलिस ने सुसाइड नोट को भी अपने गिरफ्त में ले लिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग की मां स्कूल में टीचर का कार्य करती है और कुछ साल पहले उसके पिता की मौत हो चुकी है । जिसके बाद से दोंनो मां- बेटे एक किराए के मकान में रहते थे। नाबलिग कई दिनों से अपनी मां से स्कूल ड्रेस की मांग कर रहा था। मां ने कहा था की वह जल्दी ही उसे स्कूल ड्रेस दिलवा देंगी । शुक्रवार को अपनी मां के जन्म दिन पर वह फिर से स्कूल ड्रेस के लिए जिद कर बैठा जिसके कारण मां ने उसे डांट दिया और बोला की वह स्कूल के लिए लेट हो रही हैं।
शाम को घर आकर वह ड्रेस दिला देंगी । लेकिन ये डांटने की बात बच्चें को इतनी बुरी लगी की उसने इतना कठोर कदम उठा लिया।
पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा
जब स्कूल मां घर पहुंची तो उन्होंने देखा की घर का दरवाजा अंदर से बंद है , मां घबरा गई और बेटे को कई बार आवाज लगाई . लेकिन जब घर के अंदर से कोई जबाव नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तुड़वा दिया। अंदर का नजारा देखते ही वहा मौजूद सब लोग होश खो बैठे। नाबलिग का शव एक पंखे से लटका हुआ था । इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।