हनुमान लाल मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण से नाराज पुजारी ने त्यागा अन्न

पन्ना हनुमान लाल मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण से नाराज पुजारी ने त्यागा अन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-20 06:35 GMT
हनुमान लाल मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण से नाराज पुजारी ने त्यागा अन्न

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना शहर मंदिरों की नगरी के नाम से विख्यात है मगर धार्मिक स्थल अतिक्रमण रूपी दंश को झेल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पन्ना शहर के टाइगर रिजर्व कार्यालय जगात चौकी के पास हनुमान लाल मंदिर परिसर की जमीन में जबरदस्ती अतिक्रमण  का है। मंदिर परिसर की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर यहां के पुजारी राज बहादुर शास्त्री द्वारा कई बार शिकायती आवेदन पत्र कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को दिए गए मगर अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई। मंदिर परिसर के चारों तरफ  हो  रहे अतिक्रमण को देखकर उनके द्वारा विरोध स्वरूप अन्न का त्याग वर्ष 2012 से किया गया है। पंडित राज बहादुर शास्त्री ने बताया कि मंदिर परिसर के चारों तरफ  बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है जिससे मंदिर का अस्तित्व खतरे में पहुंच रहा है। जिसको लेकर उनके द्वारा मुख्यमंत्री, विधायक सहित कई अन्य अधिकारियों को शिकायती आवेदन पत्र भी दिया जा चुका है मगर अतिक्रमण हटाने को लेकर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो इसको लेकर वह उच्च न्यायालय  की शरण लेंगे। पुजारी राज बहादुर शास्त्री ने बताया कि वह हनुमान लाल मंदिर में करीब 40 वर्ष से सेवा कर रहे हैं।  

Tags:    

Similar News