किराना दुकान में हुई चोरी की वारदात में पकडा गया एक आरोपी
पन्ना किराना दुकान में हुई चोरी की वारदात में पकडा गया एक आरोपी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया थाना मुख्यालय में ११ अप्रैल २०२३ की दरम्यानी रात्रि में हुई चोरी की घटना के मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी वाजिद अली पिता सोकत अली उम्र २८ वर्ष निवासी सिमरिया की गिरफ्तारी की गई है। इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि दुकानदार फरियादी द्वारा दुकान में हुई चोरी की घटना पर अज्ञात चोर के विरूद्ध सिमरिया थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। चोरी की इस घटना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर मामले का खुलासा करने एवं आरोपी की गिर$फ्तारी के निर्देश दिए गए। कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व पुलिस टीम गठित की गई संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए जानकारी एकत्रित की गई। कस्बे में एक साल पूर्व जनसहयोग से लगाये गये सीसीटीव्ही फुटेजों की जांच की गई तथा उससे मिली जानकारी पर आरोपी को कब्जे में लेकर पूँछताछ की गई जिसके द्वारा अपने अपराध को स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करते हुए किराना दुकान से चोरी किए गए कीमत लगभग २० हजार रूपए के समान को बरामद किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण में कार्यवाही करते न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में इनका रहा योगदान
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनोरमा मौर्य, आरक्षक श्याम सिंह, गजेंद्र उमरिया, प्रदीप पाण्डेय एवं अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।