वेयरहाउस में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किए जाने का आरोप
पन्ना वेयरहाउस में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किए जाने का आरोप
डिजिटल डेस्क,देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेन्द्रनगर के समीप स्थित निर्माणाधीन बडागांव वेयरहाउस के चले रहे निर्माण कार्य में अमानक सामग्री का उपयोग किये जाने तथा मानकों के अनुसार निर्माण कार्य नही होने के आरोप लग रहे है। गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल बागरी ने इस संबंध मेें सहकारिता मंत्री मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। प्रेषित पत्र में विधायक ने कहा कि वेयरहाउस का निर्माण कार्य लगभग १० करोड की लागत से स्वीकृत हुआ है जिसमें ठेकेदारा एवं अधिकारियों की मिली भगत के चलते घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग कर गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा हेै। इस संबंध में वह पूर्व में सहकारिता मंत्री चेयरमैन भोपाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष पर दे चुके है परंतु कोई कार्यवाही नही हुई है।
विधायक ने कहा कि इस वजह से उनका पुन: अनुरोध है कि वेयरहाउस के निर्माण कार्य की शीघ्र स्तरीय जांच करवाते हुए संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये साथ ही साथ निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित हो इस संबंध में कार्यवाही की जाये। विधायक के पत्र के बाद देखना होगा कि शासन-प्रशासन द्वारा निष्पक्ष रूप से जांच किस प्रकार से करवाई जाती है। बताया जा रहा है कि १० करोड की लागत से जिस वेयरहाउस का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमें उपयोग की जाने वाली ईटों की गुणवत्ता काफी खराब है बालू की जगह डस्ट का उपयोग किये जाने से निर्माण कार्य टिकाऊ साबित नही होगा। इसके अलावा निर्माण की जरूरी मानको की भी निर्माण कार्य मेें अनदेखी के आरोप लगे है।
इनका कहना है
मैने स्वयं चल रहे निर्माण कार्य को मौके पर जाकर देखा है वेयरहाउस के निर्माण में घटिया किस्म की ईटें डस्ट का उपयोग हो रहा है। कॉलम की गहराई के गढ्ढे मात्र २से ३फिट है इस संबंध में सहकारिता मंत्री को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। कार्यवाही नही होने की स्थिति में वह अनशन करेगें।
शिवदयाल बागरी
विधायक गुनौर