अपराध: हिसार एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई के साथी संपत नेहरा को गिरफ्तार किया, हांसी कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

हिसार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई के साथी संपत नेहरा को गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे हांसी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 16:03 GMT

हिसार, 26 नवंबर (आईएएनएस)। हिसार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई के साथी संपत नेहरा को गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे हांसी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लॉरेंस के साथी संपत नेहरा को बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस से कहा कि 27 नवंबर (बुधवार को) शाम 4 बजे से पहले संपत नेहरा को दोबारा अदालत में पेश किया जाए।

रिपोर्ट के अनुसार, हांसी के सिसाय गांव के निवासी सोनू से संपत नेहरा ने 31 जुलाई और फिर 1 अगस्त, 2023 को फोन करके रंगदारी की मांग की थी। उसने पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में संपत के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। संपत नेहरा पर कोई केस दर्ज हैं और वह फिलहाल बठिंडा जेल में सजा काट रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 31 जुलाई 2023 को रात लगभग 3 बजे संपत नेहरा नाम से एक कॉल आई थी। मैंने फोन रिसीव किया तो कॉल करने वाले नेहरा ने रुपयों की डिमांड की। साथ ही कहा कि रुपये देने के लिए एक अगस्त तक का समय दिया था। यह भी कहा था कि रुपये नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे। सोनू ने बताया था कि वीडियो कॉल पर उससे बात हुई थी। सोनू पुलिस को वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News