रूठियाई के पास प्रवासी कामगारों की बस पलटी कलेक्‍टर ने घायलों का उपचार कराकर दूसरी बस से रवाना किया!

रूठियाई के पास प्रवासी कामगारों की बस पलटी कलेक्‍टर ने घायलों का उपचार कराकर दूसरी बस से रवाना किया!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-16 09:15 GMT
रूठियाई के पास प्रवासी कामगारों की बस पलटी कलेक्‍टर ने घायलों का उपचार कराकर दूसरी बस से रवाना किया!

डिजिटल डेस्क | गुना कोरोनाकाल में प्रवासी कामगारों को लेकर अहमदाबार से झांसी-कानपुर जा रही बस रूठियाई के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें करीब 5 व्‍यक्ति घायल हुए। कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम को जैसे ही इस बात की खबर लगी उन्‍होंने बिना देर किये प्रात: 6 बजे तहसीलदार श्री सिद्धार्थ शर्मा, थाना प्रभारी श्री गजेन्‍द्र बघेल तथा आरटीओ श्री रवि बरेलिया एवं मेडिकल टीम के साथ मौके पर भेजा।

कलेक्‍टर के निर्देश पर तहसीलदार ने तत्‍काल घायल व्‍यक्तियों का प्राथमिक उपचार कराया। आरटीओ द्वारा दो बसें तैयार कर मौके के लिए रवाना की। बस में बैठे यात्रियों को चाय-नाश्‍ता कराया गया। इसी दौरान बस मालिक ने दूसरी बस की व्‍यवस्‍था कर भेज दी।

जिसमें सभी यात्रियों को बैठाकर झांसी के लिए रवाना किया गया। कोरोना महामारी के इस दौर में कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम द्वारा दिखायी गयी संवेदनशीलता सभी तरफ चर्चा की बात बनी है।

Tags:    

Similar News