कटंगी अनुभाग में होम आइसोलेशन में रह रहे 45 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक!

कटंगी अनुभाग में होम आइसोलेशन में रह रहे 45 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-30 09:36 GMT
कटंगी अनुभाग में होम आइसोलेशन में रह रहे 45 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट 09 अप्रैल से शुरू हुए कोरोना कर्फ्यू ने जहां संक्रमण की रफ्तार को कम कर दिया है वहीं अब बड़ी संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ हुए है।

कटंगी अनुभाग के अंतर्गत पिछले एक हफ्ते में 45 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हुए हैं।

इससे स्पष्ट है कि यदि सही समय पर मरीज का इलाज प्रारंभ हो जाए और उसे सही खुराक मिले तो उसका इलाज घर पर ही संभव है।

कटंगी एसडीएम श्री रोहित बम्होरे ने बताया कि इसके लिए कटंगी में एक कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई और जैसे ही किसी मरीज के पॉजिटिव होने की सूचना मिलती उसके घर के बाहर कोविड पॉजिटिव का एक पोस्टर लगा दिया जाता है तथा डॉक्टर द्वारा उसे घर पर ही दवा उपलब्ध कराई जाती है।

यदि दवाई खत्म हो जाती हो तो वह कोविड कंट्रोल रूम में फोन लगाकर बता सकता है।

साथ-साथ ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर होम आईसोलेशन हेतु नियमों का कड़ाई से पालन किया गया। जिसके सुखद परिणाम अब सामने आ रहे हैं।

कटंगी में किल कोरोना अभियान प्रारंभ हो चुका है जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं एसडीएम द्वारा की जा रही है।

एसडीएम स्वयं मौके पर जाकर ग्राम पंचायत में कार्य देखने, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर सर्वे कार्य का निरीक्षण करने तथा महकेपार और गोरेघाट में निजी चिकित्सकों की बैठक लेकर उन्हें कोविड उपचार से संबंधित शासन की गाइडलाइन का पालन करने बताने का दायित्व निभा रहे है तथा निजी चिकित्सकों के साथ मिलकर यह प्रयास कर रहे हैं कि यदि कोई व्यक्ति जिसमें कोविड के लक्षण है तो उसे अति शीघ्र शासन की गाइड लाइन के अनुसार इलाज उपलब्ध हो सके।

Tags:    

Similar News