नकली शराब बनाने के मामले में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार
लाखों का माल पकड़कर किया नष्ट नकली शराब बनाने के मामले में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। मूल तहसील के चितेगांव सीमा में दुय्यम निरीक्षक राज्य उत्पादक शुल्क विभाग ने छापा मारकर नकली देसी शराब का कारखाना नष्ट कर दिया गया। मामले के फरार दो आरोपियों को सिंदेवाही बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर 19.50 लाख रुपए के दो वाहन जब्त किया गया है। 25 जनवरी को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने मूल के चितेगांव में गोटफार्म की आड़ में चल रहे नकली देसी शराब कारखाने पर छापा मार कार्रवाई कर लाखों का माल जब्त कर कारखाने को नष्ट कर दिया था किंतु आरोपियों को भनक लग जाने से फरार हो गए थे। सप्ताह भर से अधिक समय बाद भी आरोपी फरार रहने से जिलाधीश ने बैठक में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। 3 फरवरी को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग मूल की टीम को सूचना मिली थी। इस आधार पर तैयार नकली शराब सप्लाय करने वाले सिंदेवाही तहसील के मिनघरी निवासी उमाजी चंद्रहास झोडे (41) और नकली शराब बनाने के लिए कच्चा माल आपूर्ति करने वाले ब्रह्मपुरी तहसील के बोदरा निवासी गुरुदास खुशाबराव संग्रामे (46) को बस स्टैंड के पास गिरफ्तार लिया। इस कार्य को अंजाम देने के लिए उपयोग किए जाने वाले आयशर टेम्पो क्रं. एमएच 40 बीएल 1875 और टाटा कंपनी का चौपहिया वाहन क्र. एमएच 34 पी 5890 ऐसे कुल 19.50 लाख का माल जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में शुक्रवार को पेश किए जाने पर 3 तीनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। मामले की जांच राज्य उत्पादन शुल्क विभाग मूल के दुय्यम निरीक्षक संदीप राऊत कर रहे हैं।