मधुमक्खी के हमले में 1 की मौत, 2 घायल
मधुमक्खी के हमले में 1 की मौत, 2 घायल
डिजिटल डेस्क, आर्णी (यवतमाल)। तहसील मांगुल (कुर्ला) देवस्थान के पास मधुमक्खियों के हमले मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्णी से 7 किमी दूरी पर मांगुल (कुर्हा) स्थित हनुमान मंदिर में सुकली निवासी शेषराव वरलाल राठोड द्वारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया था।
आज सुबह मंदिर के पास महाप्रसाद बनाते समय उठे धुंए से पास के ही पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था। धुंए के कारण छत्ते से मधुमक्खियां उड़ने लगी तथा वहां पर उपस्थित पर हमला कर दिया इससे बचने उपस्थित दौड़ने लगे शेषराव उर्फ साहेबराव वरलाल राठोड (35 )सुकली पर हमला किया इसमे वह घायल हो गया । घटना में आत्माराम पाचंगे (55) सुकली डिंपल रमेश पवार (20) सुकली भी घायल हो गये। घायलो को आर्णी के ग्रामीण अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने शेषराव की जांच करने पर मृत घोषित किया गया। अन्य दोनों का उपचार जारी है।
करंट लगने से एक की मौत
आर्णी के कोळवण ग्राम का 25 वर्षीय युवक बाभली के पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने चढ़ा था। पेड के पास से बिजली की सर्विस लाइन गई हुई है सर्विस लाइन से युवक का स्पर्श होने से करंट लगने से वह नीचे गिर गया उसे आर्णी ग्रामीण अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। घटना की जानकारी युवक के पिता ने आर्णी थाने में देने पर आर्णी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया।