घूसखोरी: 11 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया नगर निगम का उपयंत्री
- रंगे हाथ पकडऩे की रणनीति बनाई गई
- लोकायुक्त रीवा उप पुुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े के नेतृत्व में दबोचा गया
- नाली ढंकने का काम के मूल्यांकन करने के एवज में रिश्वत की मांग
डिजिटल डेस्क, सतना। मध्यप्रदेश में सतना नगर निगम के सब इंजीनियर राजेश गुप्ता को गुरुवार को यहां लोकायुक्त की टीम ने 11 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। ट्रैप कार्रवाई दोपहर 12 बजे लालता चौक स्थित नगर निगम के जोनल आफिस में की गई।
लोकायुक्त के मुताबिक फरियादी इमाम खान (जवाहरनगर) ने साक्ष्यों के साथ इस आशय की लिखित शिकायत की कि नगर निगम के उपयंत्री और जोन-2 के प्रभारी राजेश गुप्ता प्रिकास्ट वर्क (नाली ढंकने का काम) का मूल्यांकन करने के एवज में 33 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। तमाम अनुनय-विनय के बाद भी उन्होंने 22 हजार रुपए की रिश्वत पहले ही ले ली थी। शेष 11 हजार रुपए के लिए दबाव बना रहे हैं।
ऐसे हुई पकड़ :------
साक्ष्यों की पुष्टि के बाद उपयंत्री को रंगे हाथ पकडऩे की रणनीति बनाई गई । लोकायुक्त रीवा के उप पुुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम गुरुवार को दबे पांव सतना पहुंची और तय रणनीति के तहत मेन मार्केट में लालता चौक स्थित नगर निगम के जोनल आफिस-2 के आसपास सादे लिबास में अलर्ट मोड पर तैनात हो गई। इसी बीच फरियादी इमाम खान शेष 11 हजार की रिश्वत के साथ उपयंत्री राजेश गुप्ता के पास पहुंचे। सब इंजीनियर ने जैसे ही कैश पकड़ा, लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कार्रवाई कर दी। कैश जब्त कर हाथ धुलाए गए। टीम आरोपी उपयंत्री को लेकर सर्किट हाउस पहुंची और कागजी कार्यवाही की गई।