मप्र: सीएम यादव ने वित्त मंत्री को दी बधाई, बोले- ये बजट मध्य प्रदेश को भी विकास के साथ कदम से कदम मिलने का मौका देगा

  • सीएम ने कहा विकसित भारत के आधार पर बजट प्रस्तुत किया गया है
  • मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय पर पूरा बजट केंद्रित किया
  • विकसित भारत में ही विकसित मध्य प्रदेश की संभावना भी छिपी हुई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-23 09:28 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को मोदी सरकार के 11वें बजट (Union Budget 2024) को संसद में पेश कर दिया है। इस पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रतिक्रिया आई है। सीएम मोहन यादव ने सभी को बधाई देते हुए कहा, यह बजट मध्य प्रदेश को भी विकास के साथ कदम से कदम मिलने का मौका देगा।

सीएम यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के आधार पर जो बजट प्रस्तुत किया गया है। मेरी अपनी ओर से बजट की बहुत-बहुत बधाई...

उन्होंने कहा कि, मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी बधाई देना चाहूंगा। जिनके माध्यम से भारत की चमक और महंगाई दर पर कंट्रोल करने की भावना परिलक्षित होती है। खासकर सरकार की जो 9 सूत्री योजना प्रस्तुत की गई। जिसमें कृषि उत्पादकता, रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक विकास, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय पर उन्होंने पूरा बजट केंद्रित किया है।

सीएम यादव ने कहा निश्चित रूप से यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत दुनिया में अपनी एक नई पहचान कायम करेगा। विकसित भारत में ही विकसित मध्य प्रदेश की संभावना भी छिपी हुई है। इस कारण से मैं पूरे बजट की अपनी ओर से शुभकामनाए देता हूं।

Tags:    

Similar News