मध्यप्रदेश: मैहर मंदिर में आया श्रद्धालु को हार्ट अटैक, मेडिकल टीम ने सीपीआर देकर बचाई जान

  • मैहर के मां शारदा शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी
  • छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालु को आया अटैक
  • एम्बुलेंस से पहुंचाया हॉस्पिटल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-04 19:58 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। शारदेय नवरात्र के चलते मैहर के मां शारदा शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को रायखेड़ा (छग) निवासी खूबे पिता गनपत (60) वर्ष सुबह लगभग 11 बजे जैसे ही मां के दर्शन करके गर्भगृह की सीढिय़ों से नीचे उतरे ही कि उनके सीने में तेज दर्द उठा और वहीं अचेत होकर गिर गए।

इसकी जानकारी मंदिर परिसर में तैनात मेडिकल टीम को दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद टीम ने पाया कि श्रद्धालु को हार्ट अटैक हुआ है। मेला प्रभारी डॉ. ज्ञानेश गौतम, डॉ. रवि द्विवेदी ने बगैर कोई देरी किए सबसे पहले मरीज को सीपीआर दिया और फिर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा।

एम्बुलेंस से पहुंचाया हॉस्पिटल

मरीज को फौरन रोपवे के जरिए पहाड़ी से नीचे लाया गया और एम्बुलेंस से सिविल हॉस्पिटल भेजा गया। इस बीच डॉक्टरों की टीम और सीएचओ साक्षी यादव, सपोर्ट स्टाफ रवीन्द्र बडग़ैंया पेशेंट के साथ रहे। मेडिकल टीम के मेला प्रभारी डॉ. गौतम ने बताया कि खूबे पूर्व से ही हार्ट के पेशेंट हैं, फिलहाल उन्हें सिविल हास्पिटल में एडमिट कर जरूरी उपचार किया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Tags:    

Similar News