मध्य प्रदेश: वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन के लिये राजधानी मे अध्यापकों का उमड़ा सैलाब

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-11 10:36 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर प्रदेश के 3 लाख अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से (वरिष्ठता), क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति नियम शिथिलिकरण एवं पुरानी परिवार पेंशन की मांगों को लेकर राजधानी के एनसीसी मैदान भेल गोविंदपुरा पर 20 हजार से अधिक अध्यापक एकत्र होकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संयुमध्य प्रदेश समाचार, madhya pradesh samachar, madhya pradesh news in hindi, madhya pradesh news, madhya pradesh hindi news, madhya pradesh latest news, madhya pradesh breaking news, latest madhya pradesh news, madhya pradesh city news, मध्य प्रदेश न्यूज़, madhya pradesh news today, madhya pradesh news headlines, madhya pradesh local newsक्त मोर्चा के अध्यक्ष राकेश दुबे, भरत पटेल, जगदीश यादव, मनोहर दुबे, उपेन्द्र कौशल, राजीव पाठक, जितेन्द्र शाक्य, दर्शन ओढ़, आरिफ अंजुम, इत्यादि पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक संवर्ग की मांगो पर शासन शीघ्र निराकरण नही करता है तो एक सप्ताह के बाद संयुक्त मोर्चा आरपार का आंदोलन करेगा। उपेन्द्र कौशल कार्य प्रदेश अध्यक्ष शासकीय शिक्षक संगठन ने बताया कि सभा के पश्चात शासन प्रशासन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रतिनिधि मण्डल से मिलाने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन को आगामी समय तक के लिये स्थगित किया गया।

Tags:    

Similar News