जिले में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश, बरसाती नाले रहे उफान पर, आकाशीय बिजली से 6 लोग झुलसे, अब तक 514 मिमी. बारिश दर्ज

  • जिले में बारिश का दौर जारी
  • उफनाए नदी-नाले
  • अब तक कुल 514 मिमी. बारिश हुई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-21 15:17 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में शुक्रवार से मानसूनी गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना जताई गई है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना में भी तेजी आ सकती है। मौसम विशेषज्ञों के चेतावनी के पूर्व ही जिले में गुरूवार को कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश दर्ज की गई। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से हर्रई ब्लाक के ग्राम अहरवाड़ा में 6 लोग झुलस गए। वहीं झमाझम बारिश होने से बटका, धनौरा सहित अनेक क्षेत्रों में बरसाती नाले उफान पर रहे।

24 घंटे में 26.7 मिमी. बारिश

जिले में बुधवार सुबह से गुरूवार सुबह तक 24 घंटे के दौरान 26.7 मिमी. औसत बारिश दर्ज की गई। जिसमें छिंदवाड़ा में 29.2, तामिया में 20, अमरवाड़ा में 35, चौरई में 13, हर्रई में 50, सौंसर में 14.8, बिछुआ में 21.6, परासिया में 65.1, जुन्नारदेव में 11.4, चांद में 16 और उमरेठ में 70.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

बिछुआ से दोगुनी बारिश हर्रई में

जिले में एक जून से अब तक सीजन की कुल औसत बारिश 514.6 मिमी. दर्ज की जा चुकी है। जो जुलाई महीने में लगभग 15 फीसदी है। भू अभिलेख विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में सबसे कम बारिश 336 मिमी. बिछुआ में दर्ज की गई है। जिसके मुकाबले हर्रई में 671.2 मिमी. बारिश दर्ज हो चुकी है। वहीं छिन्दवाड़ा में 491.4, मोहखेड़ में 468.8, तामिया में 623, अमरवाड़ा में 538.6, चौरई में 392.3, हर्रई में 679.2, सौंसर में 455.1, पांढुर्णा में 367.6, बिछुआ में 336, परासिया में 662.8, जुन्नारदेव में 642.6, चांद में 431.9 और उमरेठ में 599.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

नाला उफान पर: दो घंटे टूटा शहर का संपर्क

जुन्नारदेव क्षेत्र में बारिश का क्रम लगातार जारी है। गुरूवार की शाम ४ बजे से शुरू हुई तेज बारिश ने पंचशील कालोनी को शहर से जोडऩे वाले पुलिया पर नाला ओवरफ्लो हो गया। जिससे कालोनी का संपर्क शहरी क्षेत्र व मुख्य सडक़ से टूट गया। यही हाल रेलवे क्रासिंग के समीप बनी पुलिया का भी रहा। इस दौरान वार्ड क्रमांक ३ की न्यू कालोनी में घुटनों तक पानी भर गया।

Tags:    

Similar News