लूट: वसूली कर कार से लौट रहे व्यापारी मुनीम से चार लाख रूपए की लूट

  • मोटर साइकिल से पहुंचे अज्ञात तीन लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम
  • सलेहा-देवेन्द्रनगर मार्ग स्थित भिटारी मोड के समीप हुई घटना
  • लूट की वारदात को अंजाम देते हुए तीनों मौके से भाग गए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-12 08:14 GMT

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा से देवेन्द्रनगर कार से जा रहे थोक व्यापारी के एक मुनीम की कार को रोकने के बाद कार के शीशे फोड़कर अज्ञात तीन बदमाशों द्वारा कार के अंदर बैग में रखी 3 लाख 99 हजार 610 रूपये नकदी लूट लिए जाने की वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों द्वारा वारदात को सलेहा से पांच किलोमीटर दूर भिटारी मोड पर उस समय अंजाम दिया गया। जब मुनीम राकेश कुमार विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय नाथूराम विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी रंजोपुरवा थाना देवेन्द्रनगर किराने की दुकान की सामग्री की सलेहा, गंज, पटनातमोली से वसूल करने के बाद वापिस देवेन्द्रनगर लौट रहा था।

10 जुलाई की रात्रि को करीब पौने नौ बजे मोटर साइकिल में बैठे तीन व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों द्वारा मोटर साइकिल को कार के सामने खड़ा कर रोक दिया तथा तीसरे व्यक्ति ने कार के साइट विंडो ग्लास को पत्थर से फोडते हुए गाड़ी की चाबी निकाली और मुनीम राकेश के साथ मारपीट करते हुए काले रंग का बैग जिसमें 3 लाख 99 हजार 610 रूपए एवं हिसाब की डायरी तथा कॉपी पेन आदि रखे हुए थे बलपूर्वक छुड़ा लिया तथा लूट की वारदात को अंजाम देते हुए तीनों मौके से भाग गए।

पूरी वारदात को लेकर फरियादी मुनीम राकेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा अपने मालिक थोक किराना व्यापारी अनिल तिवारी निवासी देवेन्द्रनगर तथा राजकिशोर द्विवेदी देवेन्द्रनगर राजू तिवारी मानिकपुर के साथ थाना सलेहा में दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (6) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना को लेकर फरियादी मुनीम राकेश कुमार विश्वकर्मा ने लिखित आवेदन देकर लूट कि जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें उसने बताया कि वह करीब 14 साल से अनिल तिवारी किराना थोक व्यापारी मुनीम का कार्य करता है।

दुकान से किराना का दुकान सलेहा व आसपास के गांव में सप्लाई करता है दिनांक 10 जुलाई को अपने मालिक व्यापारी अनिल तिवारी की कार क्रमांक एमपी-35-सीए-3575 से वसूली करने सलेहा क्षेत्र आया था व सलेहा, गंज, पटनातमोली से किराना की दुकानदारों से सामग्री की राशि 3 लाख 99 हजार 610० रूपए वसूल करते हुए काले रंग के बैग में रखी थी साथ ही बैग व हिसाब किताब की डायरी कापी रखकर कार में अपनी सीट के बगल में रखकर वापिस देवेन्द्रनगर जा रहा था।

रात्रि में करीब 8:45 बजे भिटारी मोड के पास स्पीड बे्रकर में उसने अपनी कार को धीमी कर दिया तभी वहां पर खड़े मोटर साइकिलों तीन व्यक्तियो में से दो व्यक्तियों ने मोटर साइकिल को कार के सामने गिरा दिया तो वह गिर गया तो तीसरे व्यक्ति ने आकर साइड कांच पत्थर से तोड़कर कार की चाबी निकाली जिससे कार बंद हो गई फिर एक व्यक्ति ने दूसरे साइड का काँच पत्थर से तोड़कर गेट को खोला और उसके साथ मारपीट की।

रूपयों वाला बैग उठाकर मोटर साइकिल से सलेहा की तरफ भाग गया तब उसने अपने मालिक अनिल तिवारी को घटना की जानकारी दी तथा रोड पर वहीं खडा रहा तभी वहां पास में रह रहे व्यक्ति ने आकर पूछा की क्या हो गया तब उसने घटना की जानकारी दी कुछ देर बाद मानिकपुर के राजू तिवारी तथा मालिक अनिल तिवारी व राजकिशोर आ गए जिन्हें उसने पूरी घटना की जानकारी दी।

Tags:    

Similar News