यातायात पुलिस की कार्रवाई: तीन दिनों में पकड़े पांच डीजे वाहन, 22 हजार का जुर्माना किया वसूल
- नियमों का उल्लघंन करने पर हुई कार्रवाई
- वाहनों से 22 हजार रुपए का जुर्माना वसूला
- तीन दिनों से लगातार की जा रही कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, सिवनी। यातायात पुलिस सिवनी द्वारा नियमों का उल्लघंन करने वाले पांच डीजे वाहनों पर पिछले तीन दिनों में कार्रवाई की गई है। इन वाहनों से 22 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है।
ऐसे वाहन जिनका प्रयोग वाहन मालिकों द्वारा डीजे संचालन के कार्यों में किया जाता है तथा जिनके द्वारा डीजे संचालन के दौरान वाहनो में परिवर्तन कर साउंड बॉक्स एवं अतिरिक्त लाइट डीजे के साथ उपयोग करते हुए वाहनों की बॉडी में परिवर्तन कर बॉडी से बाहर लगा लिया जाता है। जो कि मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन है।
ऐसे पांच वाहनों पर विगत तीन दिवसों में कार्रवाई की जाकर 22 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। यातायात पुलिस द्वारा भविष्य में भी ऐसे वाहनों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। यातायात पुलिस ने सिवनी के समस्त डीजे संचालकों से अपील की है कि नियम अनुसार ही वाहन में डीजे संचालन करें अतिरिक्त लाइटों का उपयोग न करें।