परीक्षा परिणाम घोषित: सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा परिणाम घोषित, छात्र-छात्राओं को श्रीमद्भागवत गीता से किया गया पुरूस्कृत
- सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा परिणाम घोषित
- छात्र-छात्राओं को किया गया पुरूस्कृत
- दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का सत्र 2023-24 का स्थानीय स्तर पर आयोजित परीक्षाओं जिनमें कक्षा शिशु से लेकर ग्यारहवीं तक का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम समिति अध्यक्ष आर.पी. प्रजापति एवं व्यवस्थापक इंजीनियर योगेन्द्र भदौरिया द्वारा घोषित किया गया। इस अवसर पर व्यवस्थापक भदौरिया ने बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा अथवा विद्यालय में टॉप करना ही काफी नहीं हैं बल्कि प्रत्येक बच्चे को स्वावलंबी भविष्य बने यह प्रयास आचार्य, दीदियों एवं अभिभावकों का होना चाहिए। सरस्वती विद्यालय अच्छे संस्कारो एवं जीवन शैली के लिए जाने जाते है इसलिए इन विद्यालयों के बच्चे आगे जाकर भारतीय संस्कृति को अपनाकर अपना जीवन व्यतीत करते हैं। बच्चों के अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वह बच्चो को घर पर समय दें और उनके अध्ययन की निगरानी करते हुए उनकी क्षमता का अवलोकन अवश्य करें।
इससे पहले अभिभावकों द्वारा सरस्वती माता एवं भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कक्षा छठवीं से लेकर ग्यारहवीं तक के प्रथम से तृतीय स्थान के सभी विद्यार्थियों को गीता प्रेस की श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक पुरुस्कार स्वरूप दी गई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शित करते हुए संस्था अध्यक्ष आर.पी. प्रजापति ने अभिवावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेन्द्र तिवारी ने किया। अंत में सभी आचार्य एवं दीदियों द्वारा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।