अहम बैठक: पंचवर्षीय कार्य योजना में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण, खेल मैदान शामिल

  • नगर पालिका में आयोजित विकास कार्यों की बैठक
  • सभी विभागों ने रखे प्रस्ताव
  • प्रस्तावित निर्माण कार्यों की योजना बनाई गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-11 12:58 GMT

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहर में आने वाले पांच वर्षों के दौरान होने वाले प्रमुख विकास कार्यों में ट्रांसपोर्ट नगर, अलग-अलग खेल अनुसार खेल मैदान विकसित करने, सीवरेज सिस्टम चालू करवाने, बड़े पार्क निर्माण और ऑडिटोरियम निर्माण शामिल है। शनिवार को विकास कार्यों के लिए पंचवर्षीय योजना बनाने नगर पालिका में बैठक का आयोजन किया गया।

इसमें शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जर्जर भवनों को गिराकर नए निर्माण व आंगनबाड़ी भवन निर्माण शामिल हैं। बैठक में विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह, एसडीएम अरविंद शाह, प्रगति वर्मा, सीएमओ अक्षत बुंदेला सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। पंचवर्षीय योजना के लिए रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है, जिससे राज्य शासन को भेजा जाएगा।

पांच साल में शहर विकास के ये कार्य प्रस्तावित

विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने बताया कि शहडोल शहर में आगामी पांच वर्ष के दौरान प्रस्तावित निर्माण कार्यों की योजना बनाई गई है। इसमें सरफा में ओवरहेड टैंक निर्माण व शहर में 70 किलोमीटर पाइप लाइन विस्तार 22 करोड़, सोन नदी बैराज 21 करोड़, पौनांग तालाब सौंदर्यीकरण 3, गीला व सूखा कचरा संग्रहण 9, नया बस स्टैंड 10, आधुनिक लाइब्रेरी 2.5 करोड़, ट्रांसपोर्ट नगर 20, ऑडिटोरियम 6, शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण 3, आश्रय स्थल निर्माण 50 लाख, सब्जी मंडी निर्माण 10 करोड़, पार्क निर्माण 2, सामुदायिक भवन निर्माण 1, वेंडर मार्केट निर्माण 1, शहर में 50 सडक़ निर्माण 25, 25 नाली निर्माण 13, वाटर ड्रेन 20, सीवर नेटवर्क 2 सौ करोड़, सार्वजनिक शौचालय 1 करोड़, रोड स्वीपिंग मशीन 80 लाख, कचरा संग्रहण के लिए 2 और तालाबों का सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ रूपए का प्रस्ताव शामिल है।

Tags:    

Similar News