New Delhi News: महाराष्ट्र चुनाव : प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं को दिया जीत का मंत्र
- बूथ प्रमुखों से कहा- जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दें
- मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत संवाद
- वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का आह्वान
New Delhi News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं से 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने को कहा। शनिवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ ऑनलाइन संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि वे महिलाओं, युवाओं और किसानों की बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित करें और भाजपा नीत सरकार की योजनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में मतदान से पहले भाजपा कार्यकर्त्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि पार्टी के बूथ कार्यकर्त्ताओं को महायुति को जिताने का संदेश हर घर तक पहुंचाना है। पार्टी कार्यकर्त्ताओं के अथक प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि अब चुनाव का दिन बहुत नजदीक है। आपने पिछले कई महीनों से जो साधना की है, उसकी सिद्धि का समय आ गया है। प्रधानमंत्री ने पार्टी के बूथ कार्यकर्त्ताओं को मतदाताओं के बीच पार्टी का संदेश का प्रचार करने के लिए पेशेवर लोगों को अपने साथ जोड़ने की सलाह दी।
एमवीए पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप : मोदी ने कहा कि प्रदेश की महायुति सरकार मराठी गौरव को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्तओं को विपक्ष के झूठ के बारे में मतदाताओं को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी गया, वहां देखा कि महाराष्ट्र के लोग महायुति की सरकार से खुश हैं। प्रदेश की जनता चाहती है कि महायुति सरकार अगले पांच साल तक बनी रहे।
कांग्रेस को भी लिया निशाने पर : कार्यकर्त्ताओं के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना इतिहास पता है। जब तक देश में एससी, एसटी और ओबीसी को इसकी जानकारी नहीं थी, तक तक कांग्रेस केन्द्र में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती थी। जब से ये समुदाय एकजुट हुए हैं, कांग्रेस की स्थिति कमजोर होती जा रही है। इसलिए कांग्रेस अब एससी, एसटी और ओबीसी को इस हद तक तोड़ना चाहती है कि कांग्रेस का मुकाबला करने की कोई ताकत ही न बचे।
Created On :   16 Nov 2024 7:35 PM IST