मध्यप्रदेश: शहीद के घर पहुंचे सीएम, कहा- 'वीर जवानों की शहादत पर गर्व है', परिवार को बंधाया ढांढस

  • शहीद कबीर दास उईके के पैतृक गांव पहुंचे सीएम यादव
  • शहीद को दी श्रृद्धांजलि
  • परिवार को एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-15 14:00 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कबीरदास उइके के ग्राम पुलपुलडोह पहुंचे। शहीद के श्रद्धासुमन अर्पित कर संवेदनायें व्यक्त कीं। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया।

मुख्यमंत्री ने शहीद कबीर के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए प्रदेश शासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में उन्होंने मंच पर शहीद विक्की पहाड़े की पत्नी रीना को एक करोड़ रुपए का चैक प्रदान किया।

साथ ही कहा कि शहीदों की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कॉलेजों का नाम शहीदों के नाम पर मंजूर किया जाएगा और अन्य सभी मांगे पूरी की जाएगी। दशहरा मैदान में इसके पूर्व शहीद हुए नोनिया करबल के विक्की पहाड़े के परिजनों से भेंट की और उन्हें ढांढस बंधाया। 

 

Tags:    

Similar News