छिंदवाड़ा: सीएम हेल्पलाइन... जिला पुलिस एक बार फिर प्रदेश में अव्वल
- जिला पुलिस प्रदेश में अव्वल
- मई माह में 669 शिकायतें मिली
- 656 का किया निराकरण
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले की पुलिस समस्याओं के समाधान में पूरे प्रदेश में अव्वल रही है। दरअसल सीएम हेल्प लाइन के मई माह की प्रदेशस्तरीय सूची जारी की गई है। जिसमें 95.97 प्रतिशत समस्याओं का समाधान करने के साथ छिंदवाड़ा पुलिस प्रथम स्थान पर है। मई माह में 669 शिकायतें सीएम हेल्प लाइन में दर्ज की गई थी। इन शिकायतों में से 656 शिकायतों का निराकरण किया गया है।
एसपी मनीष खत्री ने सभी एसडीओपी और टीआई समेत शिकायत शाखा के सदस्यों को निर्देशित किया था कि वे शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत मुलाकात करें और उसकी समस्याएं सुनकर समाधान करें। मई माह में 669 शिकायतें मिली थी। जिनमें से 656 शिकायतों का निराकरण किया गया है।
जिले के प्रत्येक थाने द्वारा 93 प्रतिशत से अधिक कुल वेटेज स्कोर प्राप्त किया गया है। लेवल 2 की 38 में से 36 शिकायतें एवं लेवल 3 की 95 में से 45 शिकायतों का निराकरण किया गया है। एसपी श्री खत्री ने बेहतर कार्य करने पर सभी एसडीओपी को प्रशस्ति पत्र और सीएम हेल्पलाइन टीम व थाना प्रभारियों को नकद राशि देकर पुरुस्कृत किया है।