जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला: सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीधी के इंजीनियर शुक्ला के निधन पर दु:ख व्यक्त किया, किया मुआवजे का ऐलान

  • जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में गई सीधी के अनिल शुक्ला की जान
  • सीएम मोहन यादव ने जताया शोक
  • परिवार को आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-21 20:34 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के ग्राम डिठौरा निवासी होनहार इंजीनियर अनिल शुक्ला के काल कवलित होने पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि दु:ख की इस कठिन घड़ी में प्रदेशवासियों की संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

Tags:    

Similar News