भास्कर लाइव: चक्कर खाकर गिरे बच्चे, पर्याप्त पेयजल का भी इंतजाम नहीं
- हर घर तिरंगा अभियान की आधी-अधूरी तैयारी ने बढ़ाई परेशानी
- काउंटर तक पहुंचने पर खाली डिब्बे होने से प्यासे ही रह जाने की परेशानी
- बेडकर चौक से होकर महात्मा गांधी स्टेडियम में समाप्त हुई
डिजिटल डेस्क, शहडोल। गांधी स्टेडियम में कड़ी धूप से चक्कर खाकर गिरते छात्र, पानी के लिए काउंटर तक पहुंचने पर खाली डिब्बे होने से प्यासे ही रह जाने की परेशानी। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को हर घर तिरंगा अभियान में शहर के स्कूली छात्रों की रैली निकालकर गांधी स्टेडियम में शपथ के लिए बुलाया गया तो तैयारियों में लापरवाही का खामियाजा सैकड़ों छात्रों को भुगतना पड़ा। अलग-अलग स्कूलों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों के पीने के लिए सिर्फ 8 डिब्बों में ही पानी की व्यवस्था की गई जो 15 मिनट में ही खाली हो गई। शपथ से पहले छात्रों को धूप में खड़ा किया गया, दूसरी ओर अधिकारियों के छाया के लिए टेंट की व्यवस्था की गई। छात्र कहां से आएंगे और कहां से जाएंगे इसके लिए भी उचित व्यवस्था नहीं थी। शपथ से पहले ही बड़ी संख्या में छात्र वापस चले गए।
परीक्षण करवाते हैं: कलेक्टर
हर घर तिरंगा अभियान में तैयारियों की जिम्मेदारी किसे दी गई थी, इसका परीक्षण करवाते हैं। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
तरूण भटनागर कलेक्टर
जनप्रतिनिधियों ने दिलाई शपथ
हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा यात्रा मानस भवन से गांधी चौक, तथा अंबेडकर चौक से होकर महात्मा गांधी स्टेडियम में समाप्त हुई। यहां बच्चों को हर घर तिरंगा पर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह, कलेक्टर तरूण भटनागर, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, जिला पंचायत सीइओ राजेश जैन, एसडीएम अरविंद शाह मुद्रिका सिंह, सीएमओ अक्षत बुंदेला, डीइओ फूल सिंह मारपाची सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।