मध्यप्रदेश उत्सव: मुख्यमंत्री डॉ. यादव नई दिल्ली में करेंगे मध्यप्रदेश उत्सव का शुभारंभ

  • चार दिन तक लोक नृत्य एवं गायन की होंगी प्रस्तुतियां
  • फूड फेस्टिवल में मिलेगा एमपी का स्वाद
  • पहले दिन देवास का शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया जाएगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-29 14:01 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 30 अगस्त को नई दिल्ली में "मध्यप्रदेश उत्सव" का शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के उद्देश्य से चाणक्यपुरी स्थित मध्यप्रदेश भवन में मध्यप्रदेश उत्सव मनाया जा रहा है।

पहले दिन देवास का शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया जाएगा

उत्सव में सांस्कृतिक संध्या के तहत प्रतिदिन शाम 6 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहले दिन 30 अगस्त को देवास की कलापिनी कोमकली द्वारा देवास का शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया जाएगा। दूसरे दिन 31 अगस्त को भोपाल की ओडिसी नृत्यांगना बिन्दु जुनेजा, 1 सितंबर को मैहर वाद्य वृन्द और 2 सितंबर को रीवा के बघेली लोक गायक शशि कुमार पाण्डेय एवं खंडवा की निमाड़ी लोकगायिका सुश्री अलोचना मांगरोले द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पाद, 'एक जिला-एक उत्पाद' और जीआई टैग उत्पाद और विन्ध्य हर्बल उत्पाद को प्रदर्शित एवं विक्रय करने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही एक विशेष प्रदर्शनी के माध्यम से आगंतुकों को म.प्र. शासन की उपलब्धियों एवं प्रदेश की विरासत से अवगत कराया जाएगा।

फूड फेस्टिवल में मिलेगा एमपी का स्वाद

आयोजन स्थल पर फूड फेस्टिवल भी लगाया जा रहा है, जिसमें आंगतुकों को मध्यप्रदेश के स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले फेस्टिवल में मालवा थाली, बुंदेलखंडी थाली, निमाड़ी थाली और बघेलखंडी थाली का स्वाद ले सकेंगे। दाल-बाटी, चूरमा के लड्डू, रतलामी सेंव, पंचमेल दाल, बाजरा रोटी, अमरुद चटनी, दाल, पानिया, इंद्रहार, घुइंयां की सब्जी जैसे व्यंजन भी उत्सव में आने वाले नागरिकों के लिए उपलब्ध होंगे।

Tags:    

Similar News