फर्जीवाड़ा: पति की मौत के बाद देवर ने खाते से उड़ाए लाखों रुपए

  • पीडि़ता की शिकायत पर तामिया थाने में केस दर्ज
  • एफडी से नॉमिनी तक बदल दिया
  • मृतक की पत्नी ने एसपी से लिखित शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-20 04:29 GMT

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में तामिया के एक युवक की मौत के बाद छोटे भाई ने खाते से लाखों रुपए निकाल लिए और एफडी से नॉमिनी तक बदल दिया। इस फर्जीवाड़े का पता लगने पर मृतक की पत्नी ने एसपी से लिखित शिकायत की थी। शिकायत की जांच में मामला खुलकर सामने आया। जांच के बाद तामिया पुलिस ने पीडि़ता के देवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पीडि़ता भावना साहू ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके पति शिवकुमार साहू की ७ नवम्बर २०२३ को मृत्यु हो गई थी। देवर विनय साहू ने पति के खाते से अलग-अलग समय में १२ लाख ५० हजार रुपए निकाल लिए। फर्जीतरीके से एफडी में नॉमिनी का नाम बदल दिया गया। पुलिस ने शिकायत की जांच की थी।

जांच में सामने आया कि विनय साहू ने कूटरचित तरीके से मृतक शिवकुमार साहू के खाते से रुपए निकाले और एफडी से नॉमिनी का नाम बदला है। पीडि़ता भावना साहू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विनय साहू के खिलाफ धारा ४२०, ४६७, ४६८, ४७१ और आईटी एक्ट की धारा ६६ डी के तहत मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News