अपराध: छात्रा से छेडख़ानी और लूट का आरोपी गिरफ्तार, सेंट्रल जेल भेजा गया
- नाबालिग से छेडख़ानी कर मोबाइल लूटा
- कोठी पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर आरोपियों को किया गिरफ्तार
- मुखबिरों और साइबर सेल की ली गई मदद
डिजिटल डेस्क,सतना। मध्यप्रदेश के सतना में नाबालिग से छेडख़ानी कर मोबाइल लूटने के आरोपी को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कोठी पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे घर के बाहर टहल रही थी, तभी आरोपी सकीरा उर्फ राकेश पुत्र लालजी विश्वकर्मा 21 वर्ष, निवासी रनेही, आ धमका। उसने नाबालिग को अकेले देखकर छेडख़ानी करते हुए मोबाइल छीन लिया और विरोध करने पर मारपीट कर भाग निकला।
पीडि़ता ने तुरंत ही परिजनों को घटना से अवगत कराया और उनके साथ थाने पहुंची, जहां आईपीसी की धारा 323, 324, 506, 354, 392 और पाक्सो एक्ट की धारा 7/8 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
ऐसे युवक तक पहुंची पुलिस
नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ मुखबिरों को सक्रिय किया गया, तो साइबर सेल की भी मदद ली गई। इसी दौरान पुख्ता सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह रनेही तिराहे के पास आरोपी राकेश उर्फ सकीरा को पकड़ लिया गया, जिसने पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए छीना हुआ मोबाइल खेत में फेकने की बात कही। काफी तलाश करने पर भी फोन नहीं मिला। अंतत: आरोपी को कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में टीआई राजेश पटेल के साथ एसआई सत्यकीर्ति सिंह, एएसआई अश्वनीधर द्विवेदी, अनिल तिवारी, प्रधान आरक्षक नाथूराम अहिरवार, आरक्षक राजपाल बागरी, पंकज कुशवाहा और मानवेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई।