Chhindwara News: वज्र वाहन, 200 से ज्यादा कर्मचारी-अधिकारी, चार घंटे का इंतजार, तोड़ने की आई बारी तो वापस लौटा अमला

  • नहीं टूटा भवन का अवैध हिस्सा
  • मांगी १५ दिन की मोहलत
  • कार्रवाई के लिए घंटों इंतजार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-24 06:12 GMT

Chhindwara News: वार्ड नंबर ३६ भरतादेव वार्ड में नगरनिगम ने स्वीकृति के विपरीत अवैध निर्माण के लिए भवन मालिक को नोटिस जारी कर इस हिस्सें को तोडऩे का नोटिस थमाया था। शनिवार सुबह इसी नोटिस के तहत भवन मालिक बलराम विश्वकर्मा के द्वारा किए गए स्वीकृति के विरुद्ध अवैध निर्माण को तोडऩे के लिए तकरीबन २०० कर्मचारी अधिकारियों का अमला, बज्र वाहन, विस्फोटक दल, पुलिस बल सहित दर्जनों गाडिय़ों के साथ अमला पहुंचा था। नगरनिगम प्रशासन की तैयारी को देखकर यह अब तक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही थी। लेकिन तकरीबन चार घंटे तक नगरनिगम, पुलिस प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों की तैयारी धरी रह गई और अमले को बगैर कार्रवाई के बैरंग लोटना पड़ा। अवैध निर्माण को तोडऩे की तैयारी सुबह नौ बजे से शुरू हुई जहां अधिकारी कर्मचारी दीनदयाल पानी टंकी में एकत्र होने के बाद भरतादेव वार्ड में अवैध निर्माण स्थल तक पहुंचे थे। यहां पहुंचेन के बाद अमला कार्रवाई के लिए घंटों इंतजार करते रहा और बाद में लोट आए। नगरनिगम अधिकारियों का कहना है कि भवन मालिक ने १५ दिनों के भीतर स्वयं के व्यय से अवैध निर्माण को तोडऩे का समय मांगा है जिसके कारण कार्रवाई टाल दी गई है। लेकिन दूसरी ओर इस मामले में एक बार फिर राजनीतिक उठा-पठक के बीच कार्रवाई टलना बताया जा रहा है।

ऐसी चली कार्रवाई

नगरनिगम की ओर से भवन मालिक बलराम विश्वकर्मा को पूर्व में ही नोटिस थमा दिया गया था जिसकी समय सीमा खत्म होने के बाद शुक्रवार रात को ही अवैध निर्माण तोडऩे के लिए नगरनिगम सहित,, राजस्व, पुसिल बल को सूचना दे दी गई थी।

सुबह नौ बजे करीबन दीनदयाल पार्क पानी टंकी के पास नगरनिगम का अमला एकत्र हुआ। इसमें फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्यम विभाग, सहायक यंत्री, उपयंत्री, कार्यपालन यंत्री, नगरनिगम का अतिक्रमण दस्ता सहित, ट्रेक्टर, डंपर के साथ पूरा अमला जुटा। यहां तकरीबन ११ बजे तक सभी लोग एकत्र हो गए थे।

सुबह ११ बजे के बाद अमला भरतादेव स्थित वह स्थान पहुंचा जहां अवैध निर्माण की शिकायत थी। इसके कुछ देर बाद नगरनिगम कमिश्नर, एसडीएम और पुलिस बल भी पहुंच गया था।

तकरीबन एक घंटे तक इंतजार करने के बाद इस कार्रवाई को टाल दिया गया और पूरे अमले को वापस लौटने के निर्देश मिल गए।

इतना बड़ा अमला और कार्रवाई टली

अवैध निर्माण को हटाने के लिए एसडीएम सुधीर जैन, कमिश्नर सीपी राय, दो तहसीलदार, चार टीआई, नगरनिगम के ८० कर्मचारी, बैतूल से आया हुआ विस्फोटक एक्सपर्ट का दल जो अवैध निर्माण को गिराते, पुलि ब्रज सहित अन्य पहुंचे थे। जिस प्रकार की कार्रवाई थी उसके ठीक विपरीत बिना कार्रवाई के अमला लोट गया।

यह है मामला

वार्ड नंबर ३६ भरतादेव वार्ड निवासी बलराम विश्वकर्मा और साधना विश्वकर्मा को नगरनिगम आयुक्त ने नोटिस जारी किया है। इसमें भवन अनुज्ञा के अनुसार रिक्त स्थान नहीं छोड़ा गया है और उस पर निर्माण कार्य कर लिया गया है। नगरनिगम आयुक्त की ओर से जारी नोटिस में बताया गया कि यहां पर एमओएस का स्पष्ट रुप से उल्लंघन किया गया है। इसके पूर्व भी भवन निर्माण की विसंगतियों को हटाए जाने के लिए नगरनिगम ने नोटिस जारी किया जा चुका था।

इनका कहना है

भवन निर्माण के लिए नगरनिगम से ली गई स्वीकृति के विपरीत निर्माण किया गया है। भवन मालिक ने १५ दिनों के भीतर स्वयं के व्यय से अवैध निर्माण को हटाए जाने की अनुमति मांगी है। इस आधार पर भवन मालिक को समय दिया गया है।

सी.पी.राय, आयुक्त, नगरपालिक निगम

Tags:    

Similar News