सड़क हादसा: गौवंश से भरी कार पलटी, चार गौवंश घायल, तस्करों ने बदला रूट, जंगल के रास्ते हो रही तस्करी

  • गौवंश तस्कर के साथ हुआ सड़क हादसा
  • कार पलटने से चार लोग घायल
  • जंगल के रास्ते से जा रहे थे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-10 16:26 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। गौवंश तस्कर अब तस्करी के लिए कार का इस्तेमाल कर रहे है। जंगल के रास्ते कार से तस्करी की जा रही है। कार की पिछली सीट निकालकर उसमें ठूंस-ठूंसकर गौवंश भर दी जाती है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात हलाल और साजपानी के बीच एक कार पलट गई थी। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। तस्कर मौके से फरार हो चुके थे। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कार में चार गौवंश मिले है।

एएसआई शैलेश ठाकुर और शरद मालवी ने बताया कि हलाल और साजपानी के बीच कार पलटने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां कार पलटी हुई थी। कार को सीधा करने पर उसमें 4 गौवंश भरे हुए थे। कार पलटने से घायल हुए गौवंश को इलाज के बाद गौशाला में शिफ्ट कराया गया है। पुलिस ने फरार तस्करों के खिलाफ गौवंश अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जंगलों से बनाया रास्ता

पुलिस कार्रवाई से बचने तस्करों ने जंगलों में रास्ता बना लिया है। गौवंश तस्कर अब जंगल के रास्ते नागपुर की सीमा में दाखिल हो रहे है। रात के अंधेरे में तस्कर कार व अन्य वाहनों में गौवंश भरकर परिवहन करते है।

Tags:    

Similar News