Women's T-20 World Cup: मुकाबले में टीम इंडिया ने 82 रनों से दर्ज की जीत, 90 रनों पर सिमटी श्रीलंकाई टीम

  • मुकाबले में टीम इंडिया ने 82 रनों से दर्ज की जीत
  • 90 रनों पर सिमटी श्रीलंकाई टीम
  • दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम कर रहा था मुकाबले की मेजबानी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-09 13:41 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस टी-20 विश्व कप का 12वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार 9 अक्टूबर को हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 82 रनों से मात दी। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह तीसरा मुकाबला था। यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि टूर्नामेंट में पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल की आखिरी पायदान पर पहुंच गई थी। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया जीत गई थी। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम पांचवे से चौथे नंबर तक पहुंच सकी थी। लेकिन इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने लंबी छलांग लगाते हुए पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। टीम की ओर से पारी की शुरुआत शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने की थी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी की। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 38 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया। वहीं, शेफाली वर्मा ने 40 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली। 

हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी

दोनों सलामी बल्लेबाजी के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर उतरी। उन्होंने कमाल की कप्तानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 27 गेंदों में 52 रनों नाबाद अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। 

भारतीय गेंदबाजों का दिखा दमखम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नही सकी। महज 90 रन बनाकर पूरी टीम पेवेलियन रवाना हो गई। दूसरी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा शोभना और अरुंधति रेड्‌डी ने क्रमशः 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, रुपाली ठाकुर ने 2 विकेट लिए। जबकि श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।

Live Updates
2024-10-09 17:17 GMT

भारत के दिए लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका महज 90 रनों पर सिमट गई। 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर दिप्ती शर्मा ने उदेशिका प्रबोधनी को आउट किया। इसी के साथ टीम ने 82 रनों से मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है।


2024-10-09 17:10 GMT

अरुंधती रेड्डी ने अमा कंचना का विकेट लेकर भारत की झोली में 9वीं सफलता डाल दी है।

2024-10-09 16:59 GMT

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 12वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इसमें श्रीलंका को जीत के लिए अब 20 गेंदों में 96 रनों की जरूरत है।

2024-10-09 16:53 GMT

मुकाबले में भारतीय गेंदबाज आशा शोभाना ने श्रीलंका की बल्लेबाज इनोशी प्रियदर्शनी को पवेलियन की ओर रवाना किया।

2024-10-09 16:46 GMT

13वें ओवर में भारत की झोली में एक और विकेट आ गया है। ओवर की आखिरी गेंद पर आशा शोभाना ने सुगंधिका कुमारी को आउट किया।

2024-10-09 16:41 GMT

भारतीय गेंदबाज अरुंधती रेड्डी ने 12वें ओवर की दूसरी और छठी गेंद पर 1-1 विकेट चटकाए। पहले उन्होंने नीलाक्षी डी सिल्वा, फिर कविशा दिलहारी को पवेलियन रवाना किया।

2024-10-09 16:29 GMT

भारत-श्रीलंका टी-20 विश्व कप मुकाबले की दूसरी पारी में 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। इसमें श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 54 रन।

2024-10-09 16:23 GMT

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाज आशा शोभाना ने अनुष्का संजीवनी को आउट किया।

2024-10-09 15:58 GMT

भारतीय गेंदबाजों ने मुकाबले में दबदबा बना लिया है। मैच में टीम इंडिया के हाथ लगी तीसरी सफलता। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रुपाली ठाकुर ने हर्षिता समरविक्रमा को आउट किया।

2024-10-09 15:54 GMT

भारत के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंका को एक और झटका लग गया है। दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर श्रेयांका पाटिल ने कप्तान चमारी अथापथु पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Tags:    

Similar News