Mike Tyson vs Jake Paul: माइक टायसन की इतने सालों के बाद की वापसी नहीं रही यादगार, जेक पॉल से मिली कई राउंड्स में लगातार हार

  • माइक टायसन की कई साल बाद की वापसी
  • जेक पॉल से मिली माइक टायसन को कई राउंड्स में लगातार हार
  • मुकाबला हुआ था स्थगित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 08:23 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूब छोड़कर बॉक्सिंग में आए जेक पॉल ने 58 साल के पहले हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन को हरा दिया है। ये मुकाबला डलास काउबॉय के होम ग्राउंड पर हुआ है। जहां पर जेक पॉल ने पूरी तरीके से जीत हासिल की है। हालांकि, उम्मीदों के मुताबिक उतना रोमांचक मुकाबला नहीं रहा था साथ ही मैच शुरू होने से पहले दोनों के बीच काफी ज्यादा तनाव रहा था। लेकिन मैच के बाद दोनों ने एक दूसरे से सम्मान व्यक्त किया था।

2005 के बाद वापस आए टायसन

जजों ने जेक पॉल को 80-72, 79-73 और 79-73 से विजेता घोषित किया था। टायसन का शुरू में काफी आक्रामक रुख रखा था लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं किया है। जिसके बाद छोटे और कम राउंड के चलते भी 58 साल के टायसन अपने 20 साल के करियर के पहले सैंक्शन्ड प्रोफेशनल फाइट में ज्यादा कुछ नहीं किया है। वहीं, पॉल ने शुरू में ज्यादा आक्रामक नहीं नजर आये लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अलग रुख अपना लिया था। वहीं, दोनों के बीच उम्र का अंतर फाइट में साफ-साफ दिख रहा था।

मुकाबला हुआ था स्थगित

माइक टायसन कई बार पीछे हटकर पॉल को आगे आने का समय दे रहे थे। वहीं, कुछ मौकों पर उन्होंने पलटवार किया था। लेकिन टायसन की ये साल 2005 के बाद ये पहली सैंक्शन्ड फाइट थी। वहीं, जेक पॉल की बात करें तो उन्होंने चार साल पहले ही बॉक्सिंग शुरू की है। बता दें, ये मुकाबला 20 जुलाई को होने वाला था, लेकिन टायसन के बीमार होने के चलते इसको स्थगित करना पड़ा था। टायसन के पेट में अल्सर था जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था। 

Tags:    

Similar News