IND vs SA T-20 Live: मुकाबले संजू-तिलक की जोड़ी ने मचाई तबाही, टीम ने पार किया 200 रनों का आंकड़ा

  • खिताबी जंग में आमने-सामने भारत और साउथ अफ्रीका
  • टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
  • जोहांसबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम खेला जा रहा चौथा मुकाबला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-15 14:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका आज सीरीज के चौथे और फाइनल मुकाबले के लिए जोहांसबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं। सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया ने मेजबान टीम पर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली थी। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताबी जंग में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरी है। बता दें, पूरे सीरीज में कप्तान सूर्या का बल्ला कुछ खास रंग नहीं दिखा सका है। लेकिन इस मैच में टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

दोनों टीमों के बीच आज यानी शुक्रवार 15 नवंबर को सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पारी की शुरुआत करने उतरेंगे।

Live Updates
2024-11-15 16:22 GMT

मुकाबले में 15 ओवर समाप्त हो चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 15 ओवरों में 219 रन बना लिए हैं। 

2024-11-15 16:17 GMT

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने छक्का जड़ टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया।

2024-11-15 16:15 GMT

मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरन उन्होंने चौके-छक्के की बरसात करते हुए 14वें ओवर तक 69 रन बनाए। उनके बल्ले से 14वें ओवर तक 12 बाउंड्री देखने को मिले। इनमें उन्होंने 7 छक्के और 5 चौके लगाए।

2024-11-15 15:53 GMT

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। मैच में उन्होंने 28 गेंदों में 52 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने कुल 10 हवाई हमले किए, इनमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल है। इसी के साथ 10 ओवरों में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 129 रन है।

2024-11-15 15:50 GMT

जोहांसबर्ग में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस दौरान अभिषेक शर्मा के बाद मैदान पर उतरे तिलक वर्मा ने टीम के लिए लगातार 2 छक्के जड़े। 9वें ओवर में टीम ने कुल 19 रन बनाए।

2024-11-15 15:39 GMT

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सीरीज के चौथे मुकाबले में पॉवर-प्ले खत्म हो चुका है। टीम ने इस दौरान अपने सलामी बल्लेबाजों के बदौलत 73 रन बना लिए हैं। लेकिन छठे ओवर में टीम ने अच्छे लय में दिख रहे बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट खो दिया। वह 36 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए।

2024-11-15 15:36 GMT

मुकाबले में काफी अच्छे लय में नजर आ रहे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 18 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। अफ्रीकी गेंदबाज एंडिल सिमलाने ने उन्हें हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच करवा आउट किया।

2024-11-15 15:25 GMT

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में खेलते हुए पॉवर-प्ले के पहले ही 50 रनों के पार पहुंचा दिया है। पांचवे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक ने छक्का जड़ यह कारनामा किया।

2024-11-15 15:23 GMT

भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन पहले मुकाबले के बाद पिछले दो मैचों में बड़े शांत दिखे। इस दौरान उनका बल्ला खामोश नजर आया। लेकिन सीरीज के चौथे मुकाबले में वह फिर से अपने पुराने लय में दिख रहे हैं। चौथे ओवर तक उन्होंने 15 गेंदों में 27 रन बना लिए हैं। इसी के साथ चौथे ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान 44 रन था।

2024-11-15 15:18 GMT

दोनों टीमों के बीच मैच की पहली ओवर में भारतीय खिलाड़ी शांत नजर आ रहे थे। लेकिन इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में बाउंड्री लगाना शुरु कर दिया। तीसरे ओवर में दोनों ने मिलकर टीम के लिए 14 रन जोड़े।

Tags:    

Similar News