अपने पूर्व अध्यक्ष के निधन पर बैठक में मौन रखेगी वाडा

अपने पूर्व अध्यक्ष के निधन पर बैठक में मौन रखेगी वाडा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-13 12:30 GMT
अपने पूर्व अध्यक्ष के निधन पर बैठक में मौन रखेगी वाडा
हाईलाइट
  • अपने पूर्व अध्यक्ष के निधन पर बैठक में मौन रखेगी वाडा

डिजिटल डेस्क, मांट्रियल। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने अपने पूर्व अध्यक्ष जॉन फाहे के निधन पर शोक जताया है और वह सोमवार को होने वाली अपनी कार्यकारी समिति की बैठक की शुरुआत से पहले उनके लिए मौन रखेगी। वाडा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जॉन 2008 से 2013 तक वाडा के अध्यक्ष रहे थे। 75 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दवा इंडस्ट्री और वैश्विक कानून एजेंसी जिसमें इंटरपोल के साथ अच्छी साझेदारी की।

वाडा के महा निदेशक ओलीवर निग्गली ने कहा, जॉन शानदार अध्यक्ष थे और एक बेहतरीन इंसान थे। उनके मूल्य काफी मजबूत थे और हमेशा वाडा और साफ सुथरे खेल के हित में काफी काम किया। वह इस बात को सुनिश्चित करते थे कि सभी हितधारकों के बीच अच्छा सामंजस्य हो और वो सिस्टम, खिलाड़ियों के हित में काम करें। वह सच्चे लीडर थे। जिन्होंने उनके साथ काम किया या जो उन्हें जानते थे वो हर कोई उन्हें याद रखेगा। उन्होंने कहा, मैं वाडा में काम करने वाले हर इंसान की तरफ से उनकी पत्नी, परिवार को सांत्वना देना चाहता हूं।

Tags:    

Similar News