कोरोनावायरस के कारण पेरिस मैराथन का आयोजन टला
कोरोनावायरस के कारण पेरिस मैराथन का आयोजन टला
Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-06 07:30 GMT
हाईलाइट
- कोरोनावायरस के कारण पेरिस मैराथन का आयोजन टला
डिजिटल डेस्क, पेरिस। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले पेरिस मैराथन को फिलहाल टाल दिया गया है। फ्रांस में भी कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आयोजकों ने शुक्रवार को पेरिस मैराथन को अगली तारीख आने तक टाल दिया है। आयोजकों ने अभी इसके आयोजन के लिए 6 सितम्बर की तारीख तय की है।
फ्रांस में बुधवार को कोरोनावारयस के 138 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह फ्रांस में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 423 हो गई है। इस क्षेत्र में अब तक सात लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।