कोरालेस पुंटाकाना चैम्पियनशिप : लाहिड़ी शीर्ष-10 में पहुंचे
कोरालेस पुंटाकाना चैम्पियनशिप : लाहिड़ी शीर्ष-10 में पहुंचे
- कोरालेस पुंटाकाना चैम्पियनशिप : लाहिड़ी शीर्ष-10 में पहुंचे
डिजिटल डेस्क, पुंटा काना (डॉमिनिक गणतंत्र)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने पुंटा काना चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शीर्ष-10 में जगह बना ली है। लाहिड़ी ने शनिवार को 64 का स्कोर कर सातवां स्थान हासिल किया। चीन के झिनजुन झांग चार अंडर 68 के स्कोर के साथ कुल स्कोर बेहतर होने के चलते पहले स्थान पर रहे। उन्होंने सात बर्डी मारीं।
इस टूर की शुरुआत ट्रिपल बोगी और बोगी के साथ करने वाले लाहिड़ी ने पहले दिन 69 का स्कोर किया और दूसरे दिन 72 का स्कोर किया। तीसरे दिन वो बेहतरीन फॉर्म में दिखे। लाहिड़ी ने कहा, यह शानदार था। क्लीन कार्ड रहना मेरे लिए अच्छा रहा। मैंने बीते दो दिनों में काफी सारी गलतियां कीं लेकिन मेरा जो स्कोर है मैं उससे बेहतर खेल रहा था। इसलिए मैं जानता था कि मुझे थोड़ा आगे आना होगा। मैंने आज गेंद को अच्छा हिट किया।