BWF Ranking: सिंधू नंबर-5 पर कायम, पहले पायदान पर पहुंची यामागूची

BWF Ranking: सिंधू नंबर-5 पर कायम, पहले पायदान पर पहुंची यामागूची

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-31 08:00 GMT
BWF Ranking: सिंधू नंबर-5 पर कायम, पहले पायदान पर पहुंची यामागूची
हाईलाइट
  • सिंधु की साथी खिलाड़ी सायना नेहवाल आठवें स्थान पर काबिज हैं
  • भारत की अग्रणी महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी की गई वर्ल्ड रैंकिंग में एकल वर्ग में पांचवें पायदान पर बनी हुई है

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) द्वारा जारी की गई वर्ल्ड रैंकिंग में एकल वर्ग में पांचवें पायदान पर बनी हुई है। सिंधू की साथी खिलाड़ी सायना नेहवाल आठवें स्थान पर काबिज हैं। नेहवाल की चोट ठीक हो गई है और अब वह थाईलैंड ओपन में हिस्सा लेंगी। वह इंडोनेशिया और जापान ओपन में चोट के कारण नहीं खेल पाई थीं।

रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधू को हाल में दो टूर्नामेंट में जापान की अकाने यामागुची से हार झेलनी पड़ी। सिंधू को इंडोनेशिया ओपन के फाइनल और जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में यामागुची के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। सिंधू ने थाईलैंड ओपन से भी अपना नाम वापस ले लिया है।

इस बीच, यामागुची ने चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को हटाकर रैंकिंग में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। ताई दूसरे पर खिसक गई है जबकि जापान की नोजोमी ओकुहारा तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं। चीन की चेन यूफेई चौथे पायदान पर काबिज हैं। पुरुष एकल वर्ग में जापान के केंटो मोमोटा नंबर-1 खिलाड़ी हैं। किदाम्बी श्रीकांत 10वें और समीर वर्मा 13वें स्थान पर मौजूद हैं।

 

Tags:    

Similar News