कोरोना के कारण एथेंस मैराथन स्थगित, इसका आयोजन 7-8 नवम्बर को होना था

कोरोना के कारण एथेंस मैराथन स्थगित, इसका आयोजन 7-8 नवम्बर को होना था

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-02 12:30 GMT
कोरोना के कारण एथेंस मैराथन स्थगित, इसका आयोजन 7-8 नवम्बर को होना था
हाईलाइट
  • कोरोना के कारण एथेंस मैराथन स्थगित

डिजिटल डेस्क, एथेंस। एथेंस मैराथन 2020 को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है। इसका आयोजन 7-8 नवम्बर को होना था। द हेलेनिक एथलेटिक्स फेडरेशन ने एक बयान में कहा कि उसने रेस को आयोजित कराने की सारी सम्भावनाओं पर विचार किया लेकिन यह महसूस किया गया कि तमाम सावधानियों के बावजूद सुरक्षा के उपाय अधूरे रह सकते हैं और अगर इस इवेंट के दौरान किसी को कोरोना हुआ तो यह सबसे दुखद: होगा। इसी कारण इस इवेंट को स्थगित करने का फैसला किया गया।

जिन धावकों ने इस इवेंट के लिए पंजीकरण कराया था वे चाहों तो अपना पंजीकरण अगले साल तक के लिए स्थानांतरित कर सकते हैं या फिर अपनी इंट्री फीस की पूरी रकम वापस ले सकते हैं। महासंघ ने कहा है कि वह अगले साल इस रेस को पूरी तैयारी के साथ आयोजित करेगा।

 

 

Tags:    

Similar News