Wimbledon 2021 : फाइनल में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी, प्लीसकोवा से भिड़ेंगी

Wimbledon 2021 : फाइनल में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी, प्लीसकोवा से भिड़ेंगी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-08 19:15 GMT
Wimbledon 2021 : फाइनल में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी, प्लीसकोवा से भिड़ेंगी
हाईलाइट
  • एश्ले बार्टी विंबलडन के महिला एकल फाइनल में पहुंच गई
  • बार्टी ने एंगलिक केरबर को 6-3
  • 7-6(3) से हराया
  • यह मुकाबला एक घंटे 26 मिनट चला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ऑल इंग्लैंड क्लब में जारी ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम इवेंट विंबलडन के महिला एकल फाइनल में पहुंच गई हैं। बार्टी बीते पांच साल में विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली वर्ल्ड नम्बर-1 महिला खिलाड़ी हैं। बार्टी ने सेमीफाइनल में 2018 की चैम्पियन एंगलिक केरबर को 6-3, 7-6(3) से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 26 मिनट चला।

विंबलडन में बार्टी की यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले वह 2019 में फ्रेंच ओपन के रूप में एकमात्र ग्रैंड स्लैम जीतने में सफल रही हैं। फाइनल में बार्टी का सामना चेक गणराज्य की केरोलिना प्लीसकोवा से होगा। प्लीसकोवा ने दूसरे सेमीफाइनल में बेलारूस की आर्यना साबालेंका को 5.7, 6-4,6-4 से हराया। यह मुकाबला लगभग दो घंटे चला। फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

 

Tags:    

Similar News