IND vs SA T-20 Series: रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से जीता भारत, सीरीज में 2-1 हासिल की बढ़त
पहले ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन
सेंचुरियन में खेले जा रहे चार मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में पहले ओवर की समाप्ति हो चुकी है। इस दौरान टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। उन्होंने पहले ही ओवर में अपना पहला और महत्वपूर्ण विकेट गवां दिया है। ओवर के खत्म होने के साथ टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन था।
पहले ओवर में भारत को लगा पहला झटका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। पहले ओवरी की दूसरी गेंद पर ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अफ्रीकी गेंदबाज मार्को जेनसेन के हाथों बोल्ड हुए। उनकी जगह अब टीम के लिए पारी को आगे बढ़ाने तिलक वर्मा ने मैदान में एंट्री की है।
मुकाबले की हुई शुरुआत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पारी की शुरुआत की।
भारत की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी
भारत और दक्षिण अफ्रीका आज यानी बुधवार 13 नवंबर को जारी टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए सेंचुरियन की पिच पर आमने-सामने है। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।