IND vs Ban T-20I: भारतीय टीम ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, 133 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
संजू सीरीज का पहला शतक जड़ने के काफी करीब
भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन सीरीज का पहला शतक जड़ने के काफी करीब है। 11 ओवरों में संजू ने 37 गेंदों में 95 रन बना लिए हैं।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरा किया अर्धशतक
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने यह कारनामा महज 21 गेंदो में किया।
10 ओवरों के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 152 रन
भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे संजू सैमसन ने तुफानी अंदाज में बल्लेबजी करते हुए 10वें ओवर में लगातार पांच चौके जड़ दिए। इसी के साथ टीम का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 152 रन है।
कम रौशनी की वजह से रोका गया खेल
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कम रौशनी की वजह से कुछ समय के लिए खेल को रोक दिया गया है।
टीम ने पूरे किए 100 रन
टीम की ओर से उतरे सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार ताबड़तोड़ पारी के बदौलत भारत ने आंठवें ओवर की पहली गेंद पर 100 रनों का आंकड़ा पार किया।
संजू ने पूरा किया अर्धशतक
मुकाबले के सातवें ओवर में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े।
टीम इंडिया ने पॉवर-प्ले में मेहमान टीम के गेंदबाजों को धोया
मुकाबले में पॉवर-प्ले खत्म हो गया है। टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के हवाई हमलों ने बांग्लादेशी टीम के गेंदबाजों को प्रेशर में डाल दिया है।
पॉवर-प्ले की समाप्ती के साथ भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पॉवर-प्ले समाप्त हो चुका है। इस दौरान क्रीज पर भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (37) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (35) मौजूद हैं। पांचवें ओवर में सूर्या ने कमाल की चौकों की हैट्रिक लगा दी। इसी के साथ टीम इंडिया का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन है।
पांचवे ओवर में आए 16 रन
बांग्लादेश टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान सूर्या और सैमसन की कमाल की साझेदारी से टीम ने 5 ओवरों में बनाए 63 रन।
टीम ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा
भारतीय टीम ने पॉवर-पले खत्म होने से पहले 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत टीम ने महज 4.2 ओवरों में यह आंकड़ा छू लिया है।