IND vs Ban T-20I: भारतीय टीम ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, 133 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

  • भारतीय टीम ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ
  • हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम कर रहा मुकाबले की मेजबानी
  • तीसरे मुकाबले में 133 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-12 13:02 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच बीते 6 अक्टूबर से चल रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। आज यानी 12 अक्टूबर को सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर 133 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 297 रन बनाए। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम 20 ओवरों में महज 132 रन बना सकी। सीरीज के पिछले दो मुकाबलों में भी भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात दी थी। पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे मुकबले में बांग्लादेश को 86 रनों से मात दिया था।

बांग्लादेश के खिलाफ संजू के बल्ले ने मचाई तबाही

बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए सीरीज की तीसरी और आखिरी मुकाबले में पहले बल्लबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने की थी। अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। अभिषेक के पवेलियन लौटने के बाद मैदान में कप्तान सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई। इसके बाद संजू-सूर्या की जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। इस दौरान संजू सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रनों की शतकीय पारी खेली। जिसमें उन्होंने हवाई हमले करते हुए 8 छक्के और 11 चौके जड़े। उन्होंने अपना शतक महज 40 गेंदों में ही पूरा कर लिया था। उन्हें इस कमाल के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।

वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में तुफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की 173 रनों की शानदार साझेदारी के बदौलत टीम इतने बड़े स्कोर को खड़ा कर पाई। इसके बाद टीम के लिए हार्दिक पांड्या (47) और रियान पराग (34) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, पांड्या अपने अर्धशतक के काफी नजदीक होकर भी इसे पूरा नहीं कर सके। 

भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई को टीम में शामिल करना रहा फायदेमंद

हैदराबाद में खेले गए मैच में टीम की बॉलिंग लाइन-अप में एक बदलाव देखने को मिला। तीसरे मैच में अर्शदीप की जगह रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। हालांकि, रवि को टीम में शामिल करना बेहद फायदेमंद रहा। उन्होंने चार ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। ईसी के साथ रवि बिश्नोई ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। टीम के लिए गेंदबाजी के दौरान मयंक यादव ने 2 विकेट लिए। जबकि, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने क्रमशः 1-1 विकेट उखाड़े थे।

हार्दिक को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान नाबाद रहकर 16 गेंदो में 39 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने इस मुकाबले में एक विकेट भी लिया था। इस दौरान उन्होंने कमाल का फिनिशिंग शॉट भी खेला था और धोनी-कोहली को पछाड़ भारत के नंबर-1 फिनिशर बन गए थे। वहीं, दूसरे मैच में भी उन्होंने अपने बल्ले का शानदार प्रदर्शन दिखाया। हार्दिक ने तुफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 19 गेंदों में 32 रन बना डाले थे। 

Live Updates
2024-10-12 17:12 GMT

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 133 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश का सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया।

2024-10-12 17:01 GMT

मैच के 18वें ओवर में भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई ने रिशाद हुसैन को पवेलियन की ओर रवाना किया।

2024-10-12 16:59 GMT

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले 17वें ओवर में भारत की झोली में आया एक और विकेट आया। नीतीश ने मेहदी हसन को किया आउट।

2024-10-12 16:53 GMT

भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरीज में मेहमान टीम की हार नजदीक दिखाई दे रही है। मेहमान टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। लेकिन जीत के लिए उन्हे अब महज 24 गेंद में 163 रन की जरूरत है। 

2024-10-12 16:47 GMT

15वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारतीय गेंदबाज मयंक यादव ने महमुदुल्लाह रियाद को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

2024-10-12 16:34 GMT

भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई ने भारत को एक और सफलता दिलाई। उन्होंने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास को पवेलियन रवाना किया। लिटन 42 रन बनाकर आउट हुए।

2024-10-12 16:24 GMT

भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरीज के तीसर मुकाबले में 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। इस दौरान बांग्लादेश ने 3 विकेटों के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं।

2024-10-12 16:08 GMT

टीम में अर्शदीप सिंह की जगह आए रवि बिश्नोई ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का विकेट उखाड़ा।

2024-10-12 15:58 GMT

भारतीय गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर तन्जिद हसन को वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच करवाया।

2024-10-12 15:38 GMT

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज परवेज़ हुसैन इमोन आउट हो गए हैं। मयंक यादव की बॉल पर इमोन ने रियान पराग को आसान सा कैच थमा दिया है। 

Tags:    

Similar News